---विज्ञापन---

Amazfit Band 7 की जल्द होने वाली है भारत में एंट्री, पहले ही जान लें कीमत और खासियत

Amazfit Band 7 Launch Date Price in India: क्या आप एक ऐसा बैंड खरीदने का सोच रहे हैं जो आपकी फिटनेस और हेल्थ दोनों का ख्याल रख सकें? अगर हां, तो बस तैयार हो जाएं कुछ ही दिनों में भारतीय मार्केट में धांसू बैंड पेश होने वाला है। स्मार्टवॉच कंपनी अमेजफिट जल्द भारत में अपना बैंड […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 6, 2022 10:12
Share :
Amazfit Band 7 Launch Date in India, Amazfit Band 7 Price

Amazfit Band 7 Launch Date Price in India: क्या आप एक ऐसा बैंड खरीदने का सोच रहे हैं जो आपकी फिटनेस और हेल्थ दोनों का ख्याल रख सकें? अगर हां, तो बस तैयार हो जाएं कुछ ही दिनों में भारतीय मार्केट में धांसू बैंड पेश होने वाला है।

स्मार्टवॉच कंपनी अमेजफिट जल्द भारत में अपना बैंड 7 पेश करने वाली है। ग्लोबली बाजार में इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब अक्टूबर में इसे भारतीय बाजार पेश करने की तैयारी है। आइए अमेजफिट बैंड 7 की भारत में लॉन्च डेट, कीमत समेत अन्य जानकारी जानते हैं।

---विज्ञापन---

Amazfit Band 7 Launch Date in India

ग्लोबल लॉन्च के बाद अमेजफिट बैंड 7 को भारत में जल्द पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अमेजफिट बैंड 7 को 8 नवंबर 2022 को भारत में लॉन्च होगा। इसके एक या दो नहीं बल्कि एकसाथ चार कलर ऑप्शन्स को लॉन्च किया जाएगा।

Amazfit Band 7 Launch Price in India:

भारत में अमेजफिट बैंड 7 की कीमत कितनी हो सकती है, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, भारत में लॉन्च से पहले स्मार्टवॉच को समर्पित एक माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। इसकी ग्लोबली कीमत 49.99 डॉलर (लगभग 3,650 रुपये) रखी गई है। इसके चार कलर ऑप्शन- बेज, काला, नीला, हरा, नारंगी, और गुलाबी उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

Amazfit Band 7 specifications

अमेजफिट बैंड 7 में 1.47 इंच एचडी AMOLED डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन 198 x 368 पिक्सल और 282 PPI पिक्सल डेन्सीटी रेज़लूशन के साथ होगी। इस बैंड 7 में 5 एटीएम की वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है। ये बैंड 120 स्पोर्ट्स मोड, 24/7 हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर, इनबिल्ट अमेज़न एलेक्सा और बहुत कुछ के साथ आता है।

Amazfit Band 7 Battery

बात करें अगर बैटरी की तो इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये वीयरेबल सामान्य इस्तेमाल के साथ 18 दिनों तक और बैटरी सेवर मोड के साथ 28 दिनों तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है। Amazfit Band 7 में 120 स्पोर्ट्स मोड भी हैं। बैंड 7 5 एटीएम की वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 06, 2022 10:12 AM
संबंधित खबरें