---विज्ञापन---

Airtel vs Jio vs Vi: अब 84 दिनों के लिए देने होंगे 859 रुपये, देखें कौन-सी कंपनी दे रही है ज्यादा बेनिफिट?

Airtel vs Jio vs Vi Best 84 Days Plans Benefits: क्या आप भी रिचार्ज करने की सोच रहे हैं? और 84 दिन वेलिडिटी वाला बेस्ट प्लान ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन-सी कंपनी कम पैसों में ज्यादा बेनिफिट दे रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 3, 2024 13:20
Share :
Airtel vs Jio vs Vi Best 84 Days Plans Benefits

Airtel vs Jio vs Vi Best 84 Days Plans Benefits: रिलायंस जियो, एरियल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का कुछ दिन पहले ऐलान किया था। एयरटेल और जियो के नए प्रीपेड प्लान 3 जुलाई यानी आज से लागू हो गए हैं, जबकि वीआई रिचार्ज प्लान 4 जुलाई से बदल जाएंगे। इसके साथ ही, अब नए प्रीपेड प्लान आपको कंफ्यूज भी कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए बेस्ट प्लान सेलेक्ट करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, आपकी इस समस्या को हल करने में हमने बेस्ट 84 दिन वेलिडिटी वाले प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कौन-सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट दे रही है।

Airtel vs Jio vs Vi: 84 दिन वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान

तीनों टेलीकॉम कंपनियां इस वक्त 859 रुपये का प्लान प्लान पेश कर रही हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल डाटा और SMS समेत कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

Airtel का 859 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले बात करें एयरटेल की तो कंपनी इस वक्त 84 दिनों के लिए 859 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। लंबी वेलिडिटी के साथ इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS करने की भी सुविधा मिलती है। हालांकि पहले इस प्लान का प्राइस सिर्फ 719 रुपये था।

Old Price New Price Data Allowance Validity (Days)
179 199 2GB 28
459 509 6GB 84
1799 1999 24GB 365
269 299 1GB per day 28
299 349 1.5GB per day 28
319 379 2GB per day 30
479 579 1.5GB per day 56
539 649 2GB per day 56
719 859 1.5GB per day 84
839 979 2GB per day 84
2899 3499 1.5GB per day 365
19 (Data add-on) 22 1GB 1
39 (Data add-on) 48 6GB 1

ये भी पढ़ें : तगड़ा झटका! महंगे हुए Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स; चेक करें नई लिस्ट

---विज्ञापन---

Jio का 859 रुपये वाला प्लान

जियो यूजर्स को अब 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के लिए 859 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, एयरटेल और वीआई के मुकाबले इस प्लान में आपको ज्यादा डाटा बेनिफिट मिल रहा है। इस प्लान में लंबी वैधता के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि चूंकि यह 2GB/दिन का पैक है, इसलिए जियो ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का भी इस प्लान में मजा ले सकते हैं जिससे से प्लान सबसे खास बन जाता है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS भी सुविधा मिलती है।

Validity Benefits Previous price New price
84 days 6GB data, unlimited calling, daily 100 SMS Rs 395 Rs 479
84 days daily 1.5GB data, unlimited calling, daily 100 SMS Rs 666 Rs 799
84 days daily 2GB data, unlimited calling, daily 100 SMS Rs 719 Rs 859
84 days daily 3GB data, unlimited calling, daily 100 SMS Rs 999 Rs 1,199

VI का 859 रुपये वाला प्लान

बात करें VI की तो 859 रुपये वाले प्लान में कंपनी हर दिन 1.5GB डेटा दे रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर सुविधा के साथ रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा भी दे रही है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं। इसलिए देखा जाए तो एयरटेल के मुकाबले ये प्लान भी ज्यादा बेहतर लग रहा है। प्राइस के हिसाब से देखें तो जियो सबसे ज्यादा और एयरटेल सबसे कम बेनिफिट दे रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 03, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें