TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

लूट लो! Airtel और Jio इन प्लान्स पर दे रहे हैं अनलिमिटेड 5G, चेक करें लिस्ट

Airtel and Jio Cheapest 5G Plans: क्या आप भी जियो या एयरटेल का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं? अगर हां तो कंपनी आपके लिए कुछ बेहतरीन प्लान लेकर आई है। चलिए इनके बारे में जानें

Airtel and Jio Cheapest 5G Plans: हाल ही में टैरिफ में बढ़ोतरी के बावजूद, एयरटेल और जियो दोनों ही अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G एक्सेस दे रहे हैं। हालांकि, नए प्लान के साथ, 5G केवल उन रिचार्ज प्लान पर दिया जा रहा है जो कम से कम डेली 2 GB 4G डेटा के साथ आते हैं। 1 GB या 1.5 GB 4G डेटा वाले प्लान पर 5G का मजा लेने के लिए आपको एक्स्ट्रा वाउचर खरीदना होगा लेकिन हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स बताएंगे जो 2024 में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस दे रहे हैं...

सबसे सस्ता 5G डेटा वाला प्लान

28 दिनों की वैधता वाला जियो का 349 रुपये का प्लान देश में फ्री 5G डेटा वाला सबसे किफायती प्लान है। इसी तरह, एयरटेल के पास 379 रुपये का प्लान है, जो 5G डेटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी देता है। ये सबसे अच्छे मासिक प्लान हैं जो सस्ते हैं और 5G डेटा दे रहे हैं।

56 दिनों की वैधता वाला प्लान

एयरटेल का 56 दिनों की वैधता वाला 649 रुपये का रिचार्ज प्लान दो महीने के लिए अनलिमिटेड 5G देता है। जियो के पास भी 629 रुपये का ऐसा ही प्लान है, जिसमें 56 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी एक्सेस मिलता है। जियो के यूजर्स 719 रुपये का प्लान भी चुन सकते हैं, जिसमें 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये भी पढ़ें : डेढ़ लाख वाले IPhone में भी नहीं हैं ये 5 फीचर्स, जानकर आप भी कहेंगे- Oppo का फोन ही बेस्ट!

ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान

जियो का 999 रुपये का प्लान 98 दिनों की वैधता के साथ 5जी डेटा एक्सेस के साथ सबसे जबरदस्त प्लान में से एक है, जिसमें 2 जीबी 4जी डेटा भी मिलता है। एयरटेल के इसी तरह के प्लान की कीमत 979 रुपये है, जिसमें हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी लाभ मिलते हैं; हालाँकि, एयरटेल के प्लान में सिर्फ आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है।

एक साल फ्री 5G डेटा वाले प्लान

5G डेटा और 365 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 3,599 रुपये का है, जो हर दिन 2 जीबी 4G डेटा ऑफर करता है, जबकि जियो के एनुअल प्लान की कीमत भी 3,599 रुपये है, जिसमें हर दिन 2.5 जीबी 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। एयरटेल और जियो दोनों के पास 1,999 रुपये और 1,899 रुपये का सस्ता एनुअल प्लान भी है। हालांकि इनमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---