TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Airtel 5G Plus: सिर्फ इन Smartphone को सपोर्ट करेगा एयरटेल का 5जी नेटवर्क! यहां देखें लिस्ट…

Airtel 5G Plus launched in India: देश में कुल 13 शहरों में 5जी सर्विस (5G Service in India) की शुरुआत का ऐलान किया गया है। टेलीकॉम कंपनियों ने शुरुआत में अलग-अलग शहरों में पहले अपनी सर्विस देने का ऐलान किया। भारत टेलीकॉम की दूसरी प्रमुख कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी इस सूची में 8 शहरों […]

Airtel 5G Plus launched in India: देश में कुल 13 शहरों में 5जी सर्विस (5G Service in India) की शुरुआत का ऐलान किया गया है। टेलीकॉम कंपनियों ने शुरुआत में अलग-अलग शहरों में पहले अपनी सर्विस देने का ऐलान किया। भारत टेलीकॉम की दूसरी प्रमुख कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी इस सूची में 8 शहरों में पहले 5जी (5G) सर्विस देने की घोषणा की है। हाल ही में कंपनी ने एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) को पेश किया है। एयरटेल 5जी प्लस की सर्विस दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर और सिलीगुड़ी शहरों में उपलब्ध होगी। हालांकि, सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में कंपनी इस साल के अंत तक अपनी 5जी सर्विस पहुंचाने की कोशिश में है। अभी पढ़ें Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन की मार्केट में एंट्री! मिलेगी तगड़ी बैटरी और शानदार 5जी नेटवर्क सपोर्ट

कैसी होगी एयरटेल के 5जी की स्पीड

बात करें 5जी के स्पीड की तो एयरटेल के अनुसार ये 4जी से 20 से 30 गुना तेज होगी। आपका 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन 5जी इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छा अनुभव दे सकता है। अगर आपका भी ये सवाल है कि आप अपने फोन में 5जी सर्विस यूज कर सकेंगे या नहीं, तो आइए उन स्मार्टफोन की लिस्ट बताते हैं जिनमें एयरटेल 5जी प्लस चलेगा।

एप्पल के इन मॉडल में चलेगा 5जी (5G in Apple iPhone)

  • आईफोन एसई 2022 (iPhone SE 2022)
  • आईफोन 12 सीरीज (iPhone 12 series)
  • आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 series)
  • आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series)

सैमसंग के इन फोन में चलेगा 5जी

सैमसंग गैलेक्सी के Flip 4, Fold 4, A33 5G, A53 5G, S22 सीरीज और S21 में 5जी सर्विस डायरेक्ट मिल सकेगी। हालांकि, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा, S21 अल्ट्रा, S21 प्लस, S21, गैलेक्सी Flip 3, गैलेक्सी Z Fold 2, A-series और गैलेक्सी Z Fold 3, M-series में 5जी यूज करने के लिए आपको अपना फोन अपडेट करना होगा। अभी पढ़ें Redmi Buds 4 Pro और Redmi Buds 4 लॉन्च, सिंगल चार्जिंग पर चले 36 घंटे!

वनप्लस के इन फोनों में चलेगा 5जी

वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो, वनप्लस 10 प्रो 5जी, वनप्लस 10आर और वनप्लस 10टी के साथ वनप्ल नोर्ड, नॉर्ड सीई, नॉर्ड सीई 2, नॉर्ड सीई 2 लाइट, नॉर्ड 2टी 5जी, वनप्लस 9 आर, नप्लस 9 आरटी, नप्लस नॉर्ड 2 5जी और वनप्लस 8 सीरीज में डायरेक्ट 5जी सुविधा मिलेगी।

इन कंपनी के स्मार्टफोन में भी मिलेगी 5जी सुविधा

शाओमी, रेडमी और पोको के कई स्मार्टफोन में आपको 5जी सर्विस मिलेगी। इनमें कुछ सीरीज हैं जिन्हें अपडेट कर आप 5जी का यूज कर सकेंगे। ओप्पो और वीवो के भी कुछ लेटेस्ट फोन हैं जिनमें 5जी का सपोर्ट है। जबकि, कुछ में सिर्फ सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की जरूरत है। इनमें आप एयरटेल 5जी प्लस का बेनिफिट उठा सकते हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.