---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब iPhone से ढूंढिए खोया हुआ बैग, एयर इंडिया की नई सुविधा शुरू

एयर इंडिया ने एक शानदार टेक्नोलॉजी अपनाई है जिससे आप अपने iPhone की मदद से खोए हुए बैग को ढूंढ सकते हैं। Apple AirTag से बैग ट्रैक करना अब और भी आसान हो गया है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 4, 2025 14:23
Air India
Air India

एयर इंडिया ने एक नई और खास सुविधा की शुरुआत की है जिसमें यात्री Apple के AirTag की मदद से अपने बैग की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। यह सुविधा iPhone, iPad या Mac जैसे Apple डिवाइस के जरिए काम करती है। अगर किसी का बैग मंजिल पर नहीं पहुंचता है तो अब उसे खोजने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। एयर इंडिया का यह कदम यात्रियों की यात्रा को और भी आसान और तनावमुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

एयर इंडिया ने लॉन्च की Apple AirTag से बैग ट्रैक करने की सुविधा

एयर इंडिया ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अब यात्री अपने खोए हुए बैग को iPhone, iPad या Mac जैसे Apple डिवाइस की मदद से आसानी से खोज सकेंगे। एयर इंडिया एशिया की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है जिसने Apple AirTag को अपने बैगेज ट्रैकिंग सिस्टम और मोबाइल ऐप से जोड़ा है। यह सुविधा यात्रियों को अपने बैग की लोकेशन जानने में मदद करेगी और बैग की जल्दी रिकवरी को आसान बनाएगी। अगर किसी यात्री का बैग डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंचता है तो वह एयर इंडिया के बैगेज काउंटर पर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है।

---विज्ञापन---

ऐसे करें रिपोर्ट और ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू

अगर यात्री का बैग नहीं मिलता और उसमें Apple AirTag लगा हुआ है तो उन्हें एयर इंडिया के बैगेज काउंटर पर जाकर एक “Property Irregularity Report” (PIR) भरनी होगी। इसके बाद यात्री को अपने iPhone, iPad या Mac में मौजूद Find My ऐप के ज़रिए “Share Item Location” लिंक जनरेट करना होगा और यह लिंक PIR नंबर के साथ एयर इंडिया को भेजना होगा। यह प्रक्रिया दो तरीकों से की जा सकती है या तो एयर इंडिया की मोबाइल ऐप में ‘Customer Support Portal’ में जाकर ‘Lost and Found Check-in Baggage’ ऑप्शन चुनें और लिंक जमा करें या फिर एयर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर वही प्रक्रिया पूरी करें।

एयर इंडिया की टीम करेगी बैग की लोकेशन ट्रैक

जब यात्री एयर इंडिया को लोकेशन लिंक और PIR नंबर भेज देता है तो एयर इंडिया की टीम उस लिंक से बैग की आखिरी लोकेशन देख सकती है। अगर बैग अभी भी एयरपोर्ट में ही है तो उसे ढूंढ़ने में यह तरीका काफी मदद करता है। यात्री को एक ईमेल भी मिलेगा जिसमें बैग की जानकारी देखने का लिंक होगा। ध्यान रखें यह सुविधा सिर्फ उन्हीं Apple डिवाइस पर काम करेगी जो iOS 18.2, iPadOS 18.2 या macOS 15.2 या उससे नए सॉफ्टवेयर पर चल रहे हों।

बैगेज ट्रैकिंग में और भी सुविधाएं

AirTag के अलावा, एयर इंडिया पहले से ही अपने यात्रियों को बैग ट्रैक करने की कई सुविधाएं देती है। यात्री अपनी फ्लाइट को एयर इंडिया ऐप के “My Trips” सेक्शन में जोड़ सकते हैं। इससे उन्हें पता चलता रहेगा कि उनका बैग कब चेक-इन हुआ। इसके अलावा बैग के रिसीट पर जो बारकोड होता है, उसे स्कैन करके भी बैग की ट्रैकिंग की जा सकती है। एयर इंडिया का यह कदम यात्रियों की मदद के लिए है ताकि सफर के दौरान बैग खोने की चिंता कम हो जाए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 04, 2025 01:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें