TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

एडवांस्ड फीचर्स के साथ IFA 2025 में एसर ने पेश किये नए प्रोडक्ट्स

Acer ने IFA 2025 में गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप्स की नई रेंज पेश की है.नए ऑफर में कंपनी ने एसर Predator Helios 18P AI (2025), Predator Orion 7000 (2025), Orion 5000 (2025), Nitro V 16 (2025), Nitro V 16S (2025) और Nitro 70 (2025) भी पेश किए.

Acer
Acer ने IFA 2025 में गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप्स की नई रेंज पेश की है.नए ऑफर में कंपनी ने एसर Predator Helios 18P AI (2025), Predator Orion 7000 (2025), Orion 5000 (2025), Nitro V 16 (2025), Nitro V 16S (2025) और Nitro 70 (2025) भी पेश किए. IFA 2025 में Acer ने बताया कि कंपनी का फोकस AI और गेमिंग ईको सिस्टम पर है। Predator Helios 18P AI (2025) जैसे लैपटॉप अल्ट्रा गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए डिज़ाइन किये हैं, जबकि Nitro सीरीज़ बजट फ्रेंडली के रूप में है. ये लैपटॉप भारत में कब तक लॉन्च होंगे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. गेमिंग लैपटॉप सेगमेंट में एसर एक बड़ा और भरोसेमंद नाम है. अब ऐसे में अगर आप ये नए मॉडल बाजार में आते हैं तो प्रीमियम गेमिंग मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा एसर ने IFA 2025 में ट्रैवलमेट X14 AI कोपायलट+ पीसी और पर्यावरण-अनुकूल वेरो प्रोजेक्टर श्रृंखला के तीन नए प्रोडक्ट भी पेश किये हैं जिसमें एसर वेरो XL2320p, वेरो XL2521, और वेरो SL2520n शामिल हैं. इतना ही नहीं एसर ने IFA में नेक्स्ट जनरेशन आइकोनिया X और आइकोनिया A सीरीज़ टैबलेट, अमाडाना के दो शानदार मॉनिटर, हाई परफॉरमेंस वाला एसर CE270U Z OLED डिस्प्ले और एसर कनेक्ट T36 वाई-फाई 7 डुअल-बैंड मेशराउटर शामिल हैं - ये सभी लोगों के काम करने, सीखने और जुड़े रहने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.


Topics:

---विज्ञापन---