TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ठगी का शिकार होने से पहले Aadhaar Card को कर लें लॉक, कोई नहीं चुरा पाएगा आपका डेटा

Aadhaar Card biometric information Lock: आधार कार्ड डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में सभी को अपने आधार कार्ड बायोमेट्रिक को लॉक कर देना चाहिए।

Image Credit: Google
Aadhaar Card biometric information Lock: आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। इसकी आवश्यकता प्राइवेट से लेकर सरकारी सेक्टर तक के कार्यों में पड़ता है। आधार की मदद से आज पैसे ट्रांसफर और निकाला जा रहा है। लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऑनलाइन स्कैम की भी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में हर किसी के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वे अपने आधार कार्ड डेटा को लॉक कर के और रखें। ताकी कोई भी अन्य लोग आपके आधार कार्ड डेटा का गलत इस्तेमाल न कर सके। UIDAI एक ऐसी सुविधा प्रदान करता है, जिसकी मदद से आधार कार्ड धारक अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। बायोमेट्रिक लॉक करने कार्डधारकों की गोपनीयता और सुरक्षा को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है। नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना आधार बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं।

Aadhaar Card biometric information Lock: ऐसे करें लॉक

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर पर जाएं।
  • इसके बाद 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर कैप्चा दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके पास अपना बायोमेट्रिक लॉक करने का विकल्प आएगा।
  • आधार बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए 'लॉक' बटन पर क्लिक करें।
  • अब, आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः मोबाइल नंबर बंद होने के बाद कहीं दूसरे यूजर्स तो नहीं चला रहे आपका Whatsapp, सुप्रीम कोर्ट ने डेटा से संबंधित याचिका पर सुनाया बड़ा फैसला

त्योहारी सीजन में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

देश में दिवाली महापर्व के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। दिवाली के अवसर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लेकर ऑफलाइन स्टोर ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर ऑफर दे रहे हैं। हालांकि, इन्हीं में से कुछ फ्रॉड करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। स्कैमर ऑफर की लालच देकर लोगों से गोपनीय जानकारी हासिल कर रहे हैं और फिर उन्हें धोखा दे रहे हैं।


Topics: