TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

वाट्सएप में आईफोन और एंड्रायड के लिए 6 नए फीचर्स, जानें इनके बारे में पूरी डिटेल

वाट्सएप में नए 6 लेटेस्ट फीचर्स आईफोन और एंड्राइड फोन के लिए अपडेट किए गए हैं। चाहे वह पर्सनल चैट, इवेंट बनाना या आईफोन पर वाट्सएप कॉलिंग एप बनाना हो। ये चैटिंग को तेज और पर्सनलाइज्ड बनाएंगे।

WhatsApp New Features
आजकल वाट्सएप हमारी बातचीत, ऑफिस कम्युनिकेशन और प्लानिंग का हिस्सा बन गया है। फैमिली ग्रुप में फोटो शेयर करना हो या फिर ऑफिस के मीटिंग अपडेट्स हों, प्रत्येक काम अब वाट्सएप से ही हो जाता है। बता दें कि वर्तमान में दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करते हैं और भारत इसके सबसे बड़े यूजरबेस में शामिल है। इस भरोसे और लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए वाट्सएप लगातार स्वयं को अपडेट कर रहा है। नए-नए स्मार्ट फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। जो चैटिंग को तेज और पर्सनलाइज्ड बनाते हैं। चाहे वह पर्सनल चैट में इवेंट बनाना हो या आईफोन पर वाट्सएप को कॉलिंग एप बनाना हो। आइए जानते हैं इन 6 लेटेस्ट फीचर्स के बारे में...

1. Group Chat

अब वाट्सएप ग्रुप्स में यह दिखेगा कि कितने लोग उस समय ऑनलाइन हैं यह उस पर लिखकर आ जाएगा। हालांकि इसमें मेम्बर्स नाम नहीं दिखाएगा, सिर्फ टाइम बताएगा।

2. Personal Chat

बता दें कि वाट्सएप के जरिए अब पर्सनल चैट में भी इवेंट बन सकते हैं। आप फीचर में किसी को भी इनवाइट कर सकते हैं, एंड डेट-टाइम डाल सकते हैं और चैट में पिन कर सकते हैं।

3. Document Scan Feature

बता दें कि यह आईफोन के लिए नया फीचर है जिसमें डॉक्यूमेंट को वाट्सएप से सीधे स्कैन करके भेज सकते हैं। इसे करने के लिए अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा।

4. WhatsApp Default Calling App

आईफोन में आप वाट्सएप को डिफॉल्ट कॉल और मैसेजिंग एप बना सकते हैं। इसका मतलब यह है कि जब आप किसी को कॉल या मैसेज करेंगे तो वो ऑटोमैटिक वाट्सएप के जरिए होगा।

5. Video Call

आईफोन यूजर्स अब वीडियो कॉल में अपनी या सामने वाले वीडियो पर पिंच डू जूम कर सकते हैं। इससे यूजर्स किसी भी चीज पर करीब से देख सकते हैं।

6. QR Code

अगर आप वाट्सएप चैनल चलाते हैं तो चैनल शेयर करने के लिए अब आपको QR कोड मिलेंगे। ये QR कोड किसी पोस्टर या इंस्टा स्टोरी में इस्तेमाल किया जा सकता है।              


Topics:

---विज्ञापन---