---विज्ञापन---

ये 3 धांसू 5G फोन खरीदें 10 हजार से कम में, Flipkart दे रहा है सबसे तगड़ी डील!

5G Smartphone Under 10000 in india: क्या आप भी 10 हजार के बजट में धांसू 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए जबरदस्त डील्स लाया है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 15, 2024 13:46
Share :
5G Smartphone Under 10000 in india

5G Smartphone Under 10000 in india: क्या आप भी काफी टाइम से एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट काफी कम है तो फ्लिपकार्ट आपके लिए सबसे धांसू डील्स लेकर आया है। जी हां, इस वक्त ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप 5G फोन 10 हजार से कम में खरीद सकते हैं। बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ इन फोन्स में आपको शानदार कैमरा और 5000mAH की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल रही है। कुछ फोन्स पर तो कंपनी एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी दे रही है जिससे आप फोन को और भी सस्ते में अपना बना सकते हैं। चलिए ऐसे में 3 दमदार फोन्स के बारे में जानें…

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G (Sleek Black, 128 GB)

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले फोन की बात करें तो इसमें हमने Infinix Hot 50 5G को रखा है जो इस वक्त 10 हजार से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि डिवाइस का एक्चुअल प्राइस 12,999 रुपये है लेकिन आप बिना किसी ऑफर के अभी इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। डिवाइस पर 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है लेकिन एक्चुअल में आप यहां से 2 से 3 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। ज्यादा महंगे फोन को बजट फोन के लिए एक्सचेंज करना बिलकुल भी सही डील नहीं है।

POCO M6 5G  

POCO M6 5G (Polaris Green, 128 GB)

---विज्ञापन---

लिस्ट के दूसरे फोन की बात करें तो इसमें हमने POCO M6 5G को रखा है जो 128GB स्टोरेज और 6GB RAM के साथ आता है। फोन पर फ्लिपकार्ट 4000 रुपये की छूट दे रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। डिवाइस 5000mAh बैटरी और 50MP Rear कैमरा के साथ आता है। इस फोन पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

itel P 55 5G

itel P 55 5G (Mint Green, 128 GB)

लिस्ट के आखिरी डिवाइस की बात करें तो इसमें हमने itel P 55 5G को रखा है जो फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ता मिल रहा है। इस डिवाइस को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी आप इसे 9,861 रुपये में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस 50MP + 5MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। हालांकि इस फोन पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 छोड़िए! Flipkart Sale में 15 Series पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, डील्स हो गई रिवील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 15, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें