5 Useful WhatsApp Number: आमतौर पर WhatsApp का इस्तेमाल लोग चैटिंग करने के लिए करते हैं। इसके जरिए किसी से भी कॉल पर बात करने के अलावा फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान है। वॉट्सऐप के 5 ऐसे नंबर हैं जिससे आप डेली लाइफ को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। अगर आपके फोन में ये नंबर्स सेव हो तो ज्यादातर काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ इतना ही नहीं स्मार्टफोन में मौजूद कई ऐसे ऐप्स हैं जिसकी जरूरत खत्म हो जाएगी। आप घर बैठे ही काम करने के साथ ही स्मार्टफोन में स्टोरेज भी बढ़ा सकेंगे। आइए आपको सभी नंबर्स के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।
किसी भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए वॉट्सऐप नंबर
अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो 8750001323 वॉट्सऐप नंबर को सेव कर लें। ये IRCTC का नंबर है, इससे ट्रेन में यात्रा करते समय ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें। ये चैटबॉट नंबर हिन्दी में भी उपलब्ध है, यानी आप हिन्दी में लिखकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
SBI का वॉट्सऐप नंबर
अगर आप SBI बैंक के ग्राहक हैं तो 9022690226 नंबर को सेव करें। इस पर मैसेज कर आप कार लोन, बैंक स्टेटमेंट, होम लोन की जानकारी घर बैठे वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। महिलाओं के लिए बहुत ही कामयाब है 9718866644 नंबर। इस पर मैसेज कर पीरियड मिस होना, प्रेगनेंसी की जानकारी फ्री में चैटिंग के जरिए लें। पढ़ने वाले छात्रों के लिए 8400400400 बहुत काम के हैं। इस पर मैसेज कर मैथ्स, फिजिक्स, बायोलॉजी के सवाल जवाब करें।