---विज्ञापन---

5 Useful WhatsApp Number: इन 5 WhatsApp नंबर्स से डेली लाइफ को बनाएं आसान, जानें सभी की डिटेल्स

5 Useful WhatsApp Number: आमतौर पर WhatsApp का इस्तेमाल लोग चैटिंग करने के लिए करते हैं। इसके जरिए किसी से भी कॉल पर बात करने के अलावा फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान है। वॉट्सऐप के 5 ऐसे नंबर हैं जिससे आप डेली लाइफ को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। अगर आपके […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 1, 2023 14:03
Share :
WhatsApp number for PAN card Aadhar card driving licence, WhatsApp number for IRCTC, WhatsApp number for SBI account balance check, period WhatsApp tracker number, AI based physics solving WhatsApp number
WhatsApp number for PAN card Aadhar card driving licence

5 Useful WhatsApp Number: आमतौर पर WhatsApp का इस्तेमाल लोग चैटिंग करने के लिए करते हैं। इसके जरिए किसी से भी कॉल पर बात करने के अलावा फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान है। वॉट्सऐप के 5 ऐसे नंबर हैं जिससे आप डेली लाइफ को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। अगर आपके फोन में ये नंबर्स सेव हो तो ज्यादातर काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ इतना ही नहीं स्मार्टफोन में मौजूद कई ऐसे ऐप्स हैं जिसकी जरूरत खत्म हो जाएगी। आप घर बैठे ही काम करने के साथ ही स्मार्टफोन में स्टोरेज भी बढ़ा सकेंगे। आइए आपको सभी नंबर्स के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।

किसी भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए वॉट्सऐप नंबर

अधिकतर लोग सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए स्मार्टफोन में डीजी लॉकर इंस्टॉल करते हैं। लेकिन इस काम को आप वॉट्सऐप पर भी कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन में 9013151515 वॉट्सऐप नंबर एड कर लें। इस नंबर पर मैसेज कर मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Best Phone For Creators: डिजिटल क्रिएटर के लिए बेस्ट हैं ये 3 स्मार्टफोन्स, Reels और Vlog के लिए नहीं पड़ेगी कैमरे की जरूरत

ट्रेन में खाना ऑर्डर के लिए वॉट्सऐप नंबर

अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो 8750001323 वॉट्सऐप नंबर को सेव कर लें। ये IRCTC का नंबर है, इससे ट्रेन में यात्रा करते समय ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें। ये चैटबॉट नंबर हिन्दी में भी उपलब्ध है, यानी आप हिन्दी में लिखकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

SBI का वॉट्सऐप नंबर

अगर आप SBI बैंक के ग्राहक हैं तो 9022690226 नंबर को सेव करें। इस पर मैसेज कर आप कार लोन, बैंक स्टेटमेंट, होम लोन की जानकारी घर बैठे वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। महिलाओं के लिए बहुत ही कामयाब है 9718866644 नंबर। इस पर मैसेज कर पीरियड मिस होना, प्रेगनेंसी की जानकारी फ्री में चैटिंग के जरिए लें। पढ़ने वाले छात्रों के लिए 8400400400 बहुत काम के हैं। इस पर मैसेज कर मैथ्स, फिजिक्स, बायोलॉजी के सवाल जवाब करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 01, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें