TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

‘किसी की गिरकर, तो किसी की डूबने से गई जान…’, फिल्मी दुनिया के वो सितारे, जिनकी मौत पर आज भी सवाल

Entertainment Celebs Sudden Death: फिल्मी दुनिया से जुड़ा हर किस्सा बेहद चर्चित होता है. फिर चाहे वो मनोरंजन जगत के लव अफेयर हों या फिर मौत ही क्यों ना हो? आज हम आपको सेलेब्स की मौत के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान किया.

फिल्मी दुनिया के सितारों की गई जान. image credit- social media

Entertainment Celebs Sudden Death: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक… फिल्मी दुनिया के कई सितारे ऐसे हैं, जिनकी मौत ने लोगों को हैरान कर दिया. आज बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिशिन जुबीन गर्ग के निधन की खबर के बाद भी हर कोई हैरान रह गया. स्कूबा डाइविंग की वजह से जुबीन की जान चली गई. इस बीच हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मौत पर यकीन करना हर किसी को बेहद मुश्किल लगा. आइए जानते हैं कि किन सितारों की इस तरह जान गई?

अचानक चल बसे ये स्टार्स

दिव्या भारती

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिव्या भारती का आता है. साल 1993 में 5 अप्रैल को मुंबई में अपने पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने से दिव्या की मौत हो गई थी. हालांकि, उनकी मौत पर कई सवाल भी उठे, जिनका आज तक कोई जवाब नहीं मिला. अचानक आई दिव्या की मौत की खबर ने ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को झटका-सा लगा था.

---विज्ञापन---

श्रीदेवी

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर भी लोगों को विश्वास नहीं हुआ था. साल 2018 में दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस की जान चली गई थी. फोरेंसिक रिपोर्ट में जानकारी आई कि शायद एक्ट्रेस बेहोश होकर गलती से बाथटब में गिर गईं और डूब गईं.

---विज्ञापन---

अनिल पी नेदुमंगडु

मलयालम एक्टर अनिल पी नेदुमंगडु भी पानी में डूबने से ही मौत हुई थी. दरअसल, साल 2020 दिसंबर में अभिनेता अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे और इस दौरान बांध में डूबने से एक्टर की जान चली गई. अभिनेता के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान रह गया था.

मैल्कम-जमाल वार्नर

इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर मैल्कम-जमाल वार्नर भी आते हैं. दरअसल, कोस्टा रिका में डूबने से एक्टर की जान चली गई थी. जमाल वार्नर के निधन की पुष्टि कोस्टा रिका के न्यायिक जांच विभाग की ओर से की गई थी. मैल्कम-जमाल वार्नर के निधन से भी इंडस्ट्री में मातम पसर गया था.

अन्ना पोली

पॉपुलर ब्राजीलियाई अभिनेत्री अन्ना बीट्रिज परेरा अल्वेस (अन्ना पोली) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दरअसल, 27 साल की अन्ना पोली की जनवरी 2025 में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक होटल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी. एक्ट्रेस की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था.

लियाम पेन

वन डायरेक्शन के एक्स सिंगर गायक लियाम पेन की मौत भी कुछ ऐसे ही हुई थी. दरअसल, साल 2024 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में अपने होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद लियाम की मौत हो गई थी। लियाम की मौत मामले की आज भी जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- कौन थे Zubeen Garg, जिनका स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ निधन? ‘या अली’ गाने से मिली थी पहचान


Topics:

---विज्ञापन---