Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बिग बॉस को टक्कर देने आ रहा Zee TV का नया शो! Rannvijay कर सकते हैं होस्ट

जी टीवी और बनिजय एक साथ मिलकर नया शो लेकर आ रहे हैं, जिसकी होस्टिंग के लिए रणविजय सिंह से संपर्क किया गया है। ये एक रियलिटी शो होगा जोकि ग्रामीण परिवेश में ले जाएगा।

Rannvijay Singha File Photo
कलर्स से अलग होने के बाद बनिजय जी टीवी के साथ मिलकर एक नया शो लाने की तैयारी कर रहा है। ये बिल्कुल नया शो होने वाला है, जाे बिग बॉस को टक्कर दे सकता है। क्योंकि यह एक रियलिटी शो होने वाला है, जो मराठी रियलिटी शो 'जौ बाई गावत' से प्रेरित है। बताया जाता है कि चैनल प्रोडक्शन हाउस और बनिजय मिलकर इस शो को लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस शो के होस्टिंग की कमान 'रोडीज' फेम रणविजय सिंह संभाल सकते हैं।

ग्रामीण परिवेश में ले जाएगा शो

इंडिया फोरम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, जी टीवी ने अपने नए रियलिटी शो का नाम 'गोरी चले गांव' रखा है, जो टेलीकास्ट होने के बाद टीवी पर नया मोड़ लेकर आएगा। शो से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि ये एक ग्रामीण जीवनशैली पर बेस्ड शो होगा। शो में शहर में लग्जरी लाइफ जीने वाले कंटेस्टेंट्स को शामिल किया जाएगा जिन्हें ग्रामीण परिवेश में ले जाया जाएगा। यहां वह गायों का दूध दुहना, शारीरिक परिश्रम से लेकर हर वो काम करेंगे जो शहरी सुविधाओं से हटकर हैं। यह भी पढ़ें: Raid 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ‘केसरी 2’ को चटाई धूल, जानें कितनी हुई कमाई?

रणविजय सिंह को किया गया अप्रोच

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने अपने इस नए शो की मेजबानी के लिए रणविजय सिंह को अप्रोच किया है। वैसे तो रणविजय की तरफ से अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शो में होस्टिंग की कमान संभालने के लिए हामी भर सकते हैं। बता दें कि रणविजय फिलहाल एमटीवी के रोडीज की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं।

हार्दिक जोशी ने किया था मराठी शो होस्ट

बताया यह भी जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहता है तो रियलिटी शो 'गोरी चले गांव' में बतौर होस्ट रणविजय सिंह नजर आ सकते हैं। रोडीज से हटकर उन्हें एक नए शो को होस्ट करते हुए देखना फैंस के लिए सरप्राइजिंग होगा। बता दें कि ओरिजनल मराठी शो 'जौ बाई गावत' को हार्दिक जोशी ने होस्ट किया था। इस शो में कुशाल बद्रिके और सोनाली कुलकर्णी जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---