---विज्ञापन---

पति ने कराई थी मशहूर Youtuber की दूसरी शादी? यहां जाने पति-पत्नी और वो का पूरा कनेक्शन

Youtuber Malti Chauhan Second Wedding: मालती चौहान की दोस्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसके जरिए पता चला है कि मालती के पति ने उनकी दूसरी शादी प्रेमी अर्जुन से करा दी थी।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 24, 2023 13:50
Share :
Malti Chauhan
image credit: social media

Youtuber Malti Chauhan Second Wedding: देसी अंदाज में रील्स बनाने के लिए मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का बीते दिन निधन हो गया है। उनके घर से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। हालांकि इस मामले में मालती के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौत से पहले मालती का आखिरी वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें उन्होंने कुछ भी हो जाने का इल्जाम पति पर लगाया है। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसके जरिए पता चला है कि मालती के पति ने उनकी दूसरी शादी प्रेमी अर्जुन (Youtuber Malti Chauhan Second Wedding) से करा दी थी।

अवैध संबंध के लगे आरोप

---विज्ञापन---

मालती और विष्णु ने अपने चैनल पर जो वीडियो अपलोड किए हैं उन्हें देखकर ये पता चलता हैं कि दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती के बीच में विवाद की बड़ी वजह अर्जुन वर्मा नाम के एक युवक होने की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर पिछले तीन माह से विवाद चल रहा था। दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहे थे, जिसकी वीडियो भी दोनों ने यूट्यूब और फेसबुक पर डाले थे।

मालती चौहान की दूसरी शादी का वीडियो वायरल (न्यूज 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर Youtuber की मौत से पहले का आखिरी वीडियो वायरल, निधन से पहले ही दे दिया था हिंट

पति ने करवाई पत्नी की शादी

विष्णु चौहान ने पत्नी मालती पर अर्जुन वर्मा के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था, साथ ही खबरें यह भी हैं कि उन्होंने खुद अर्जुन के साथ अपनी पत्नी की शादी करवा दी थी। रिपोर्ट के अनुसार बाद में मालती के भी वीडियो सामने आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अर्जुन के साथ खुश हैं, लेकिन अर्जुन की पत्नी का कहना था कि वह मालती को घर में नहीं रहने देंगी। बाद में आखिरकार मालती को अपनी गलती का एहसास हुआ था और विष्णु के पास वापस जाना चाहती थीं।

यहां देखें मालती चौहान का वीडियो

 

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर के अंतिम संस्कार से ही पति गिरफ्तार, हत्या या आत्महत्या… क्या है मौत की वजह?

हत्या या आत्महत्या

मालती की दोस्त राधा एक इंटरव्यू समाने आया था, जिसमें वह बता रही थीं कि अब मालती अपने पति विष्णु के पास वापस जाना चाह रही हैं, लेकिन विष्णु ने उनको साथ रखने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल मालती चौहान की हत्या है या फिर आत्महत्या अभी इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 24, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें