---विज्ञापन---

New York Fashion Week 2022 में यूट्यूबर गौरव तनेजा और ऋतु राठी की जोड़ी करेगी डेब्यू

New York Fashion Week: इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में मशहूर और प्रतिष्ठिक फैशन वीक का कार्यक्रम चल रहा है, जहां भारतीयों ने भी अपना जलवा बिखरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस कड़ी में मशहूर भारतीय डिजाइनर अर्चना कोचर ने इस बार न्यूयॉर्क फैशन वीक (New York Fashion week) में भारत के […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 13, 2022 12:09
Share :

New York Fashion Week: इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में मशहूर और प्रतिष्ठिक फैशन वीक का कार्यक्रम चल रहा है, जहां भारतीयों ने भी अपना जलवा बिखरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस कड़ी में मशहूर भारतीय डिजाइनर अर्चना कोचर ने इस बार न्यूयॉर्क फैशन वीक (New York Fashion week) में भारत के पॉपुलर कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अपना शोस्टॉपर बनाने का फैसला किया है।

अभी पढ़ें Sapna Choudhary Video: घाघरा चोली पहन सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

दिल्ली की रहने वाली फेमस यूट्यूबर जोड़ी फ्लाइंग बीस्ट फेम गौरव तनेजा और रितु राठी (Flying Beast aka Gaurav Taneja & Ritu Rathee debu in New York Fashion week) तनेजा इस फैशन शो का हिस्सा होने जा रहे हैं। इनके अलावा मुंबई की लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर आशना हेज भी न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे पर चलने के लिए शामिल होंगी, इनका साथ मुंबई की ही एंटरटेनमेंट इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर देंगी।

ये क्रिएटिव को-लैबोरेशन न केवल एक अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक में इन भारतीय सोशल मीडिया स्टार्स की शुरुआत का प्रतीक होगा, बल्कि पहली बार भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को न्यूयॉर्क फैशन वीक और लंदन फैशन वीक के इतिहास में मुख्य रनवे पर प्रदर्शित भी करेगा।

---विज्ञापन---

एक प्रमुख मीडिया से बात करते हुए, इंफ्लूएंयसर जोड़ी गौरव और रितु ने कहा, “हम न्यूयॉर्क फैशन वीक में भारत के पहले कंटेंट क्रिएटर कपल के रूप में अपनी अंतरराष्ट्रीय फैशन डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय कॉन्टेंट क्रिएटर के ग्रुप से चुना जाना एक सम्मान की बात है। इस तरह के शानदार स्वागत को देखकर बहुत खुशी हुई और यह जुड़ाव वास्तव में आने वाले दिनों में कॉन्टेंट क्रिएटर्स के ग्रुप को आगे बढ़ाएगा। हमें उम्मीद है कि उनके रनवे में हमारी भागीदारी से भारत के प्रभावशाली समुदाय के लिए कई और रास्ते खुलेंगे।”

अभी पढ़ें Bhojpuri Song: खेत में इस शख्स संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली दुबे, फैंस बोले- निरहुआ कहां हैं?

इस वक्त चल रहे न्यूयॉर्क फैशन वीक में भारती की ओर से मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज संधू भी खूब कहर ढा रही हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 12, 2022 04:30 PM
संबंधित खबरें