TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Armaan Malik के बेटे को क्या बीमारी? रो-रोकर बेहाल, क्या कहती है जैद की रिपोर्ट्स

Armaan Malik-Kritika Malik Son Health: यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक के बेटे को गंभीर बीमारी हो गई है। इस बात की जानकारी कृतिका ने अपने व्लॉग में दी है।

Armaan Malik-Kritika Malik File Photo
Armaan Malik-Kritika Malik Son Health: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के दो साल के बेटे जैद को एक गंभीर बीमारी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद कृतिका ने अपने फैंस को दी है। उन्होंने बताया है कि जैद को रिकेट्स हो गया है। डॉक्टर से रिपोर्ट मिलने के बाद कृतिका और पायल मलिक दोनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। कृतिका का ये कहना भी है कि उनके बेटे को बद्दुआ लग गई है। जाहिर है कि अरमान मलिक ने कृतिका मलिक से दूसरी शादी की है। उनका बेटा जैद अभी दो साल का है।

कृतिका मलिक ने शेयर किया व्लॉग

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि वह बेटे जैद को लेकर अस्पताल गई थीं। बच्चे का टेस्ट कराया गया। टेस्ट करवाते वक्त जैद बहुत रो रहा था। बेटे को इस हालत में देखकर कृतिका भी इमोशनल हो गईं। इस वजह से पायल मलिक जैद को गोद में लिए बैठी थीं। यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर ने की 'सुसाइड' की कोशिश! तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुईं Kalpana Raghavendar कृतिका मलिक ने व्लॉग में आगे बताया कि जैद की रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उसे रिकेट्स जैसी गंभीर बीमारी हो गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से पायल और कृतिका जैद का टेस्ट कराने में बिजी हैं। बच्चे की इस हालत के बाद से मलिक फैमिली काफी टेंशन में है। व्लॉग में आप देख सकते हैं कि ट्रीटमेंट के दौरान जैद काफी ज्यादा रो रहा है।

कैसे होती है रिकेट्स की बीमारी?

बता दें कि रिकेट्स की बीमारी शिशुओं और छोटे बच्चों में होती है। ये एक हड्डी की बीमारी है, जो शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम और फॉस्फेट की कमी से होती है। ये गंभीर बीमारी है, जिसमें बच्चे के शरीर की हड्डी मुड़ने और टूटने का खतरा बन जाता है। गौरतलब है कि कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को जैद को जन्म दिया था।


Topics: