---विज्ञापन---

Bhuvam Bam: यूट्यूब स्टार भुवन बाम की पहली OTT वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने कब और कहां होगी स्ट्रीम

Bhuvan Bam New OTT Movie: जाने माने कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bam) के फैंस के लिए खुशखबर। एक्टर अपनी नई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ (Taza Khabar) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की घोषणा भुवन ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये पिछले महीने ही कर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 15, 2022 16:45
Share :
bhuvan bam
bhuvan bam

Bhuvan Bam New OTT Movie: जाने माने कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bam) के फैंस के लिए खुशखबर। एक्टर अपनी नई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ (Taza Khabar) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की घोषणा भुवन ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये पिछले महीने ही कर दी थी।

इतना ही नहीं ‘ताजा खबर’ ट्रेलर (Taza Khabar Trailer Release) के साथ-साथ इस वेब सीरीज की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हो गया है। इस वेब सीरीज में भुवन के साथ-साथ ‘सत्या’ स्टार जेडी चक्रवर्ती (J.D. Chakravarthy), ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम देवेन भोजानी (Deven Bhojani), और मराठी अभिनेता प्रथमेश परब (Prathamesh Parab) भी हैं। भुवन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह एंटरटेनमेंट जगत के इन जाने माने स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

---विज्ञापन---

Drishyam 2: ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड तोड़ने के राह पर ‘दृश्यम 2’, वर्ल्डवाइड कमाए 300 करोड़ रुपये

जानें किस दिन रिलीज होगी ताजा खबर

Disney + Hotstar ने यूट्यूब के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस सीरीज के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रेलर रिलीज करने के साथ साथ कैप्शन में लिखा है ‘जादू या चमत्कार ?, धोखा या श्राप ?, देखो वास्य की अनोखी कहानी।आगे कैप्शन में रेलसे रिलीज डेट के बारे लिखा है कि, इस वेब सीरीज के सभी एपिसोडस 6 जनवरी, 2023 को रिलीज होंगे सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन रोहित राज (Rohit Raj) कर रहे हैं, जिसके निर्देशक हिमंत गौर ने किया है। इस सीरीज में मिर्जापुर (Mirzapur) से फेमस हुई एक्ट्रेस श्रिया पिलगाओंकर (Shriya Pilgaonkar) भुवन के अपोजिट दिखाई देंगी। आपको बता दें कि भुवन ने अपना एक्टिंग डेब्यू ढिंढोरा (Dhindhora) से किया था। यह वेब सीरीज उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज की थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। एक्टर को उनके यूट्यूब कॉमेडी चैनल “बीबी की वाइन्स” (BB ki Vines) के लिए जाना जाता है। भुवन 2018 में 20 मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर बने थे। आज उनके 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स है जो की बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि उन्होंने सब अपनी मेहनत से हासिल किया है।

Urfi Javed: एक बार फिर उर्फी जावेद की बढ़ी मुश्किलें, वकील ने पब्लिक में अश्लील हरकत करने पर दर्ज कराई शिकायत

फैंस जमकर कर रहे कमेंट

भुवन के फैंस को ये टीजर काफी पसंद आया है और इस पर कई रिएक्शन भी सामने आए हैं। एक फैन ने टिप्पणी की, “अद्भुत। एकदम कड़क।” वही दूसरे फैन ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। वह बहुत अलग दिखता है। ” एक अन्य ने लिखा, “मैं दिमाग से उड़ गया हूं।” आपको बतादें की ये सीरीज एक स्वच्छता कार्यकर्ता के जीवन पर आधारित है और हल्के-फुल्के ढंग से वर्ग-आधारित गरीबी और बेहतर जीवन जीने की मानवीय इच्छा को दर्शाती है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 13, 2022 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें