Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Yo Yo Honey Singh और Karan Aujla के खिलाफ कार्रवाई की मांग, गाने में आपत्तिजनक भाषा बनी मुसीबत

Yo Yo Honey Singh Karan Aujla Controversy: सिंगर हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ पंजाब राज्य महिला आयोग ने कार्रवाई की मांग के लिए पत्र लिखा है। इनके गानों पर विवाद छिड़ा हुआ है।

फिर विवादों में घिरे हनी सिंह और करण औजला। (Photo Credit- Instagram)

Yo Yo Honey Singh Karan Aujla Controversy: भारत के दो मशहूर पंजाबी सिंगर हनी सिंह और करण औजला मुसीबत में फंस गए हैं। यो यो हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इन दोनों कलाकारों के गाने पर कुछ आरोप लगाए गए हैं और पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लिया गया है। पिछले कई दिनों से करण औजला के गाने 'MF गबरू' पर विवाद चल रहा है। अब यही गाना उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

करण औजला और हनी सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग

आपको बता दें, पंजाब राज्य महिला आयोग ने अब हनी सिंह और करण औजला पर कार्रवाई की मांग की है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी को इस मामले में पत्र लिखा और उनसे कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं अब हनी सिंह और करण औजला को 11 अगस्त 2025, यानी सोमवार को महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया है। इन दोनों पर आरोप है कि इनके गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

---विज्ञापन---

महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा इस्तेमाल करने का आरोप

यो यो हनी सिंह के गाने 'मिलियनेयर' और करण औजला के गाने 'एमएफ गबरू' पर आपत्ति जताई गई है। इन दोनों पर अपने गानों में महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने का इल्जाम लगा है। कई दिनों से करण औजला के गाने 'एमएफ गबरू' पर बवाल चल रहा है। सिंगर के इस गाने को पंजाब की संस्कृति खिलाफ बताकर इसका विरोध किया जा रहा है। आपको बता दें, करण औजला के गाने 'एमएफ गबरू' को यूट्यूब पर 6 दिन के अंदर 34 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं हिबा नवाब? जिनके लिए खुले ‘बिग बॉस सीजन 19’ के द्वार

'मिलियनेयर' गाने पर भी जताई आपत्ति

दूसरी तरफ हनी सिंह के जिस गाने पर आपत्ति जताई जा रही है, वो 11 महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। हनी सिंह के गाने 'मिलियनेयर' पर 396 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। ये गाना बेहद पॉपुलर है। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब हनी सिंह अपने किसी गाने के कारण विवादों में फंसे हों। कंट्रोवर्सी के साथ हनी सिंह का पुराना नाता है।


Topics:

---विज्ञापन---