Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Badshah या Honey Singh, लाइव शो में कौन करता है सबसे ज्यादा फीस चार्ज?

ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि लाइव शो के दौरान यो यो हनी सिंह और बादशाह की फीस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि किसकी फीस सबसे ज्यादा है।

Badshah And Honey Singh File Photo
बॉलीवुड के मशहूर रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह और बादशाह के फैंस सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हैं। भले ही इन दोनों सिंगर्स के बीच काफी साल से अनबन चल रही हो और उनके बीच में काफी मतभेद हों लेकिन दोनों के गाने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं। कुछ फैंस इन दोनों सिंगर्स को एक साथ परफॉर्म करते हुए भी देखना चाहते हैं। खैर इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर, पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने यो यो हनी सिंह और बादशाह को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि लाइव शो के दौरान कौन-किससे ज्यादा फीस वसूलता है तो उन्होंने दिल छू लेने वाला जवाब दिया।

कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस?

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर, पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बॉलीवुड सिंगर्स और स्टार्स को लेकर कई सारी बातें की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि 'यो यो हनी सिंह या बादशाह लाइव शो के लिए किसकी फीस ज्यादा होती है?' इस सवाल का जवाब देते हुए पहले तो पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा थोड़ा हिचकिचाने लगे। इसके बाद उन्होंने बात को मजेदार तरीके से घुमाते हुए कहा कि 'सबसे ज्यादा फीस रैपर रफ्तार लेते हैं।' पेस डी ने कहा, 'आर्टिस्ट का क्या होता है कि जब वह बैक टू बैक हिट्स देते हैं, तो उनके रेट आसमान छूते हैं। उसके बाद नॉर्मली भी वह उतना ही रेट लेते हैं। जैसे बादशाह की बात करूं तो वह एक शो के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अगर उनका कोई अच्छा सॉन्ग आ गया तो रेट 2 करोड़ 20 लाख हो जाते हैं।' यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में किया था झूठा ड्रामा? आयोजकों ने किए चौंकाने वाले दावे

हनी सिंह का चल रहा मार्केट

बार-बार पूछे जाने पर पेस डी ने हिचकिचाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हनी सिंह। सच में क्योंकि अभी उनका मार्केट चल रहा है। ऐसा नहीं है कि बादशाह भाई का मार्केट नहीं चल रहा है लेकिन हनी सिंह का कमबैक है, तो लोगों में बहुत क्रेज है।' वहीं रैपर करण औजला की फीस के बारे में बताते हुए पेस डी ने कहा, 'करण औजला बहुत चार्ज करते हैं। दबाकर करते हैं, हालत खराब हो जाती है लेकिन कमाकर भी देते हैं।' जब उनसे तीनों को लेकर सवाल पूछा गया तो पेस डी ने कहा कि 'लाइव इवेंट्स में हनी सिंह ज्यादा लेते हैं, फिर करण औजला और बादशाह हैं।'


Topics:

---विज्ञापन---