---विज्ञापन---

YRKKH Spoiler 16 October: बच्चा गिराने अस्पताल पहुंचेगी अक्षरा, मंजरी को समझाएगा अभिमन्यु

YRKKH Spoiler 16 October: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा बच्चा गिराने अस्पताल पहुंच जाती है लेकिन अभिमन्यु उसे बचा लेता है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 16, 2023 10:41
Share :
yeh rishta kya kehlata hai spoiler
image credit: social media

YRKKH Spoiler 16 October: ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है। आज के एपिसोड में देखा जाएगा कि अभिमन्यु और अक्षरा अपना फैसला ले लेते हैं। वहीं अभिमन्यु छह साल पहले की गई गलती को सुधारने का निर्णय करता है। इस बार वह अक्षरा और मंजरी में से अक्षरा का साथ देगा। इसके अलावा वह अभीर, होने वाले बच्चे और अक्षरा की वजह से वह मंजरी से दूरी बना लेगा। इसके अलावा यह भी देखने को मिलेगा कि अक्षरा बच्चा गिराने की कोशिश करेगी।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Imlie 16th October Written Episode Update: इमली के लिए गुंडों से लड़ा अगस्त्य, अमृत बुन रहा कोई नई चाल

 

---विज्ञापन---

घबरा जाती है अक्षरा

आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा परेशान होकर हॉस्पिटल बच्चा गिराने के लिए पहुंच जाती है। अक्षरा हॉस्पिटल में घबरा जाएगी और उसे कुछ भी सही और गलत नहीं समझ में आएगा। उसके दिमाग में बड़ी मां और अभिमन्यु दोनों की बातें चलने लगेंगी। इसके बाद अभिमन्यु अक्षरा को फोन करेगा लेकिन अक्षरा उसका फोन नहीं उठाती है। वहीं अक्षरा को परेशान देखकर डॉक्टर उस डॉक्टर को फोन कर देती है, जिसने अभिमन्यु के कहने पर अक्षरा का चेकअप किया है।

बच्चा गिराने पहुंचती है अक्षरा

उधर अभिमन्यु के पहचान वाली डॉक्टर तुरंत अभिमन्यु को फोन कर देती हैं वह बताती हैं कि अक्षरा अपना बच्चा गिराने जा रही है। इतना सुनने के बाद अभिमन्यु घबरा जाएगा और वह अभीर को आहोरी के पास छोड़कर तुरंत अस्पताल पहुंच जाता है। अक्षरा, अभिमन्यु को देखते ही टूटकर रोने लगती है और उसे गले लगाकर कहती है कि उससे ये सब नहीं हो पाएगा। ये मेरा और अभिनव का बेबी है और मैं उसके साथ ऐसा नहीं कर सकती है। अगर तुम नहीं होते और तुम्हारा सपोर्ट नहीं होता तो मैं यह सब नहीं कर पाती।

मंजरी को समझाएगा अभिमन्यु

अक्षरा कहती है कि मेरे मन में सिर्फ तुम्हारी आवाज चल रही थी कि अक्षरा ऐसा मत करना..मैंने सिर्फ तुम्हारी बात मानी अभिमन्यु थैंक यू..मेरा साथ देने के लिए। हमेशा मेरे साथ रहने के लिए थैंक यू। वहीं अक्षरा की बात सुनने के बाद अभिमन्यु भी भावुक हो जाता है। वह अक्षरा को बड़े पापा के पास छोड़कर बिड़ला हाउस जाएगा और मंजरी को समझाने की कोशिश करेगा।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 16, 2023 10:41 AM
संबंधित खबरें