---विज्ञापन---

Yeh Hai Mohabbatein फेम एक्टर की एक साल से पेंडिंग है फीस, वीडियो में किए चौंकाने वाले खुलासे

Pankaj Bhatia On Due Payments: 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर ने खुलासा किया है कि इस वक्त वो उधार मांगकर अपना गुजारा कर रहे हैं। एक्टर ने आरोप लगाए हैं कि मेकर्स ने 1 साल से उनकी पेमेंट नहीं की है। उन्होंने अपने वीडियो में कई बड़े चिंताजनक खुलासे किए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jul 4, 2024 20:38
Share :
Pankaj Bhatia On Due Payments
Pankaj Bhatia On Due Payments

Pankaj Bhatia On Due Payments:ये है मोहब्बतें‘ और ‘हीरामंडी’ फेम एक्टर पंकज भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने शो के मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने अब रिवील किया है कि उन्होंने एक शो किया जिसकी पेमेंट उन्हें एक साल से नहीं मिली है। एक्टर ने न तो चैनल का नाम लिया और न ही शो या फिर प्रोडक्शन हाउस का। उन्होंने बस इतना बताया है कि वो पिछले एक साल से बिना पेमेंट लिए काम कर रहे हैं।

6 महीने में मिले कुल 50 हजार

पंकज भाटिया ने रिवील किया कि पिछले 6 महीने से जब उन्होंने पेमेंट के लिए एप्रोच किया तो रो-धोकर उन्हें 50 हजार रुपए दिए गए हैं। लेकिन इतने पैसों में क्या ही होगा। दरअसल, जिस बिल्डिंग में पंकज भाटिया रह रहे हैं उसका एक महीने का मेंटेनेंस बिल ही 30 से 35 हजार रुपये हैं। ऐसे में एक्टर किस तरह से गुजारा कर रहे हैं अब उन्होंने वो भी बताया है। उन्होंने कहा कि उनके कुछ दोस्त हैं और रिश्तेदार हैं जो इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

उधार मांग कट रही जिंदगी

पंकज भाटिया उधार ले लेकर मुंबई जैसे महंगे शहर में गुजारा कर रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर ने सवाल किया है कि पहले एक्टर्स की सिक्योरिटी को लेकर जो कदम उठाए जाते थे अब वो क्यों बंद कर दिए हैं? एक्टर्स के भले के लिए दोबारा से पुराने चलन शुरू किए जाएं, जहां प्रोड्यूसर से पूछा जाए कि क्या उन्होंने एक्टर्स की पेमेंट की है या नहीं। उन्होंने बताया है कि प्रोड्यूसर्स चैनल से पैसे ले लेते हैं और एक्टर्स को फीस देने की बजाए दूसरे प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर देते हैं ताकि वो जल्दी और ज्यादा पैसा कमा सकें। लेकिन किसी प्रोजेक्ट का भरोसा नहीं होता कि चलेगा या नहीं चाहे आप कितने भी बड़े स्टार्स ले लें।

यह भी पढ़ें: ‘कम कपड़े पहनती है तो किसी के साथ भी सोती होगी’, भद्दे कमेंट्स पर Urfi Javed का छलका दर्द

एक्टर्स ने किया सपोर्ट

अब पंकज भाटिया ने इस बात पर चिंता जताई है कि जिन लोगों के पास उनकी तरह दोस्तों या परिवार का सपोर्ट नहीं है वो इन हालातों में कैसे सरवाइव करेंगे। 50 से 60 लोगों का पैसा रुका हुआ है, उसके अलावा डायरेक्शन टीम, कैमरा टीम टेक्नीशियन हैं। इतने प्रेशर में अगर कोई इंसान सुसाइड कर लेता है तो उस केस में चैनल की रिस्पांसिबिलिटी बनती है या नहीं? अब पंकज ने सभी के सामने अपनी परेशानी बताते हुए सवाल किए हैं। ऐसे में पूरी टीवी इंडस्ट्री उनके सपोर्ट में उतरी है। उनकी को-स्टार कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में ऐसा ही मुद्दा उठाया था तो वो भी पंकज की बात से सहमत हैं। उनके अलावा मानसी श्रीवास्तव, दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने भी पंकज को सपोर्ट किया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jul 04, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें