‘केजीएफ’ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म की जो रिलीज डेट सामने आई है, उसके हिसाब से फैंस को लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली नहीं है। साथ ही जब फिल्म रिलीज होगी, तो ‘टॉक्सिक’ होने के साथ-साथ 'लव एंड वॉर' भी होगा।
फिल्म ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट
जी हां, यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी 2026 में रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद यश ने दी है। कुछ ही देर पहले यश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यश ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यश ने जो पोस्टर शेयर किया है, उस पर फिल्म की रिलीज डेट लिखी है और इसके कैप्शन में भी उन्होंने लिखा है 19-03-2026 यानी ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
'टॉक्सिक' और 'लव एंड वॉर'
फिल्म की रिलीज डेट सुनते ही फैंस बेहद खुश हो गए। हालांकि, इसके लिए अभी लोगों को एक साल का लंबा इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं बल्कि 'टॉक्सिक' के साथ अब 'लव एंड वॉर' भी होगा। जी हां, दोनों ही बड़ी फिल्में हैं और अब दोनों एक-दूसरे से भिड़ने के लिए भी तैयार हैं। फिल्म ‘टॉक्सिक’ जहां 19-03-2026 को रिलीज होगी, तो वहीं 'लव एंड वॉर' 20-03-2026 को रिलीज की जाएगी।
दोनों फिल्मों में होगा जबरदस्त टकराव
इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज में बस एक दिन का अंतर है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तांडव देखने को मिल सकता है। जी हां, 'लव एंड वॉर' यानी संजय लीला भंसाली और ‘टॉक्सिक’ यानी यश दोनों का ही अपना फैनबेस है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आना क्या करेगा? ये तब इनके रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
यह भी पढ़ें- ‘काश, मैं वो ना करता…’, आमिर खान को किस बात का रिग्रेट? एक्टर ने क्यों कही ये बात