TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

वो डायरेक्टर जिन्होंने बॉलीवुड की इस हसीना को किया 1 हजार बार प्रपोज, हर बार मिला रिजेक्शन, पहचाना क्या?

Yash Chopra Birthday: यश राज फिल्म्स बैनर के फाउंडर यश चोपड़ा ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है. यश चोपड़ा की फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती थी और लोग हमेशा उनकी तारीफ किया करते थे. डायरेक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते थे.

Yash Chopra का बर्थडे. image credit- social media

Yash Chopra Birthday: यश राज फिल्म्स बैनर के फाउंडर यश चोपड़ा की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रहा करती थी. हिंदी सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर यश चोपड़ा जितना अपने काम को लेकर मशहूर थे, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती थी. 27 सितंबर को यश चोपड़ा का जन्मदिन होता है. इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े एक खास किस्से के बारे में बता रहे हैं, जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा हुआ है.

हिंदी सिनेमा की सीनियर अदाकारा

यश चोपड़ा जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है और उनकी फिल्मों को हमेशा ही दर्शकों ने खूब सराहा भी है. ऐसा कहा जाता है कि यश चोपड़ा हिंदी सिनेमा की सीनियर अदाकारा मुमताज की खूबसूरत के दीवाने थे. इतना ही नहीं बल्कि यश ने मुमताज को एक हजार बार शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन मुमताज ने कभी उनके प्रपोज को एक्सेप्ट नहीं किया.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं मुमताज

एक इंटरव्यू (विकी लालवानी) में खुद मुमताज ने बताया था कि यश चोपड़ा ने उन्हें एक हजार बार प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि यश जी ने मुझे एक नहीं बल्कि हजार बार कहा था, लेकिन मैंने हमेशा ही मना किया. अलग-अलग मौके देखकर उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि ए मोटी, आई लव यू यार, शादी कर लो मुझसे.

---विज्ञापन---

निर्देशक के तौर पर वो कमाल के इंसान थे- मुमताज

मुमताज ने आगे कहा कि किसी के साथ भी क्लोज रिलेशन के लिए आपको उससे प्यार होना जरुरी है. आपको उसके बेहद करीब होना चाहिए और आप दोनों की केमिस्ट्री कमाल की होनी चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा कि एक निर्देशक के तौर पर वो कमाल के इंसान थे और उन्हें अच्छे भी लगते थे, लेकिन इससे ज्यादा उन्होंने कभी कुछ नहीं सोचा.

मैं रोई थी- मुमताज

इतना ही नहीं बल्कि यश चोपड़ा के निधन के दौरान एक्ट्रेस देश के बाहर थी. अभिनेत्री ने कहा कि वो एक कमाल के इंसान थे, जो हमेशा लोगों को हंसाया करते थे. जब उनका निधन हुआ था, तो मैं भी रोई थी और उस दौरान मैं लंदन में थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो अच्छे इंसान थे, पता नहीं वो इतनी जल्दी क्यों चले गए?

यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार से नहीं देखा गया था भिखारी का दर्द, दे दी थी पहली कमाई, पहचाना क्या?


Topics:

---विज्ञापन---