TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Lost Trailer Release: प्यार, धोखा और इस चीज में उझलीं दिखीं यामी गौतम, ‘लॉस्ट’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज, देखें

Lost Trailer Release: यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। इस फिल्म में यामी प्यार, धोखे और राजनीति के बीच उलझती हुई दिखेंगी और उनका किरदार भी बहुत ही अलग होगा। यामी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं और फिल्म में वह लीड रोल निभाएंगी। जी5 पर रिलीज […]

Lost Trailer Release: यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। इस फिल्म में यामी प्यार, धोखे और राजनीति के बीच उलझती हुई दिखेंगी और उनका किरदार भी बहुत ही अलग होगा। यामी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं और फिल्म में वह लीड रोल निभाएंगी। जी5 पर रिलीज होने वाली यामी की फिल्म लॉस्ट का लोग बहुत टाइम से इंतजार कर रहे हैं और अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे यामी अपना किरदार निभाते हुए प्यार, धोखे और राजनीति में उलझी हैं। और पढ़िए -Pathaan Worldwide Collection Day 7: दुनियाभर में पठान का जलवा, एक हफ्ते में फिल्म ने 640 करोड़ के आंकड़े को किया पार

जर्नलिस्ट के किरदार में दिखेंगी यामी

फिल्म लॉस्ट में यामी एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी भारत में मिसिंग लोगों की असल कहानी से प्रेरित है। बता दें कि फिल्म में एक खोए हुए लड़के की कहानी है, जो अपनी मौत की पीछे कई राज छोड़ जाता है। इन्हीं राज का पर्दा उठाते हुए यामी फिल्म में अपनी किरदार निभाएंगी। साथ ही फिल्म में यामी अपने दुश्मन भी बढ़ाएंगी, क्योंकि जब वह सच को सामने लाने की कोशिश करती हैं, तो लोग उन्हें मार देने के पीछे पड़ जाते हैं।

लॉस्ट की कहानी सच्ची घटना पर आधारित

फिल्म लॉस्ट के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता हैं कि कैसे प्यार से धोखे और राजनीति टारगेट की वजह से एक लड़का गायब हो जाता है और यामी बतौर जर्नलिस्ट का किरदार निभाती हुई सच सामने लाना चाहती है। फिल्म लॉस्ट में सच्ची कहानी को बताया गया है कि कैसे भारत में हर साल 665 लोग गायब होते हैं। और पढ़िए -Bigg Boss 16: अर्जुन बिजलानी ने प्रियंका को लेकर किया ट्वीट तो लोगों ने किया ट्रोल, फिर एक्टर ने दिया करारा जवाब इस 2 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर में डिस्क्लेमर में ये भी बताया गया है कि साल 2019 में आई नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार हर दो मिनट में एक इंसान गायब हो जाता है। फिल्म लॉस्ट 16 फरवरी को जी5 पर रिलीज हो रही है और यह सच्ची घटना पर आधारित है। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---