---विज्ञापन---

राम चरण बनेंगे हॉलीवुड के जेम्स बॉन्ड? जानें पूरा मामला

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी अपना जादू चलाया है। इस मूवी में राम चरण की एक्टिंग को खूब सराहा गया। जहां देश के तमाम दिग्गजों ने राम चरण की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं, अब मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 28, 2022 18:02
Share :

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी अपना जादू चलाया है। इस मूवी में राम चरण की एक्टिंग को खूब सराहा गया। जहां देश के तमाम दिग्गजों ने राम चरण की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं, अब मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के एक क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर की खूब तारीफ की है। ये पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है।

मार्वल की टीवी सीरीज ‘ल्यूक केज’ के क्रिएटर चिओ होदरी कोकर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें ‘जेम्स बॉन्ड’ के लिए कई एक्टर्स के नाम सजेस्ट किए। लिस्ट में इद्रिस एल्बा, राम चरण, सोप डिरिसु, मैथ्यू गोडे और डैमसन इद्रिस के नाम शामिल हैं। इसके बाद चिओ ने एक और पोस्ट शेयर कर इन एक्टर्स के नाम चुनने के पीछे के वजहों का खुलासा करते हुए बताया, राम चरण ‘जेम्स बॉन्ड’ के अगले पार्ट के लिए एक अच्छे दावेदार हो सकते हैं इसलिए उनका नाम सोचा है।’

---विज्ञापन---

चिओ ने दूसरा पोस्ट शेयर कर लिखा, इद्रिस एल्बा, सोप डिरिसु (गैंग्स ऑफ लंदन), मैथ्यू गोडे (द ऑफर), डैमसन इद्रिस (स्नोफॉल) और राम चरण , यह सभी एक्टर्स नेक्स्ट पार्ट में ‘जेम्स बॉन्ड’ का किरदार निभाना डिजर्व करते हैं। क्रिएटर के इस पोस्ट पर राम चरण के एक फैन ने कमेंट कर उन्हें ‘किंग ऑफ टॉलीवुड’ बताया। हॉलीवुड की पॉपुलर स्पाई फिल्म फ्रैंचाइजी ‘जेम्स बॉन्ड’ के अगले पार्ट के लिए लंबे समय से एक्टर की तलाश कर रही है।

जेम्स बॉन्ड ‘007’ का किरदार निभाने के लिए इद्रिस एल्बा, टॉम हार्डी, रिचर्ड मैडेन, सिलियन मर्फी, लशाना लिंच, हेनरी कैविल, टॉम हिडलस्टन और सैम ह्यूघन के नाम सामने आए हैं। राम चरण की फैन फॉलोइंग और उनका स्टाइल लोगों को काफी पसंद है इसलिए उन्हें कास्ट करने पर विचार किया है।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 28, 2022 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें