TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

EXCLUSIVE: Hina Khan की मेडिकल रिपोर्ट्स शेयर करने की वजह क्या? Rozlyn Khan ने खुद बताया सच

Hina Khan, Rozlyn Khan: हिना खान और रोजलिन खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में रोजलिन खान ने हिना की मेडिकल रिपोर्ट्स शेयर की हैं, जो अब सुर्खियों में आ गई हैं।

Rozlyn Khan
Hina Khan, Rozlyn Khan: सोशल मीडिया पर इस वक्त हिना खान और रोजलिन खान को लेकर खूब बातें हो रही हैं। रोजलिन खान ने हाल ही में हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट्स शेयर की हैं। जैसे ही रोजलिन ने हिना की मेडिकल रिपोर्ट्स शेयर की तो इंटरनेट पर यूजर्स के बीच भी हलचल बढ़ गई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि रोजलिन ने ये सब पीआर और चर्चा में आने के लिए किया है? आइए जानते हैं कि रोजलिन ने ऐसा क्या हुआ?

हिना इतना जल्दी कैसे ठीक हो गई?

रोजलिन खान ने News24 से इस बारे में खास बातचीत की। इस दौरान जब रोजलिन से पूछा गया कि ये सब करने के पीछे कोई खास वजह थी? तो रोजलिन ने कहा कि उन्होंने ये सब इसलिए किया क्योंकि उन्हें बस ये जानना था कि अगर हिना को स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है? तो वो इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गई? क्योंकि रोजलिन के पास बहुत सारे कैंसर के मरीजों के सवाल थे कि हिना इतना जल्दी कैसे ठीक हो गई?

रोजलिन ने क्यों किया ऐसा?

रोजलिन ने कहा कि अगर वो पीआर या फिर चर्चा में आने के लिए ये सब करतीं, तो भला रिपोर्ट्स क्यों शेयर करती? रोजलिन ने कहा कि उन्होंने हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट्स एक नहीं बल्कि दो बार चेक की हैं और उन्हें स्टेज टू का कैंसर है। इतना ही नहीं बल्कि रोजलिन ने आगे कहा कि अगर उन्हें लाइमलाइट में आने के लिए ऐसा करना होता, तो वो सारी रिपोर्ट्स शेयर करती।

हिना की अपनी प्राइवेसी है- रोजलिन

रोजलिन का कहना है कि हिना भी एक लड़की हैं और उनकी अपनी प्राइवेसी है और इसलिए उन्होंने उतनाी शेयर किया है, जिससे से साबित होता है कि हिना को स्टेज टू का कैंसर है। साथ ही रोजलिन का ये भी कहना है कि वो अब तो हिना को लोगों को सच बता देना चाहिए। बता दें कि अभी तक हिना खान ने इस सब पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

रोजलिन ने उठाए सवाल

हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि हिना खान इस पर कोई रिएक्ट करती हैं या नहीं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से रोजलिन खान ने हिना खान के स्टेज थ्री के कैंसर पर सवाल उठाए थे। रोजलिन का पहले से यही कहना था कि हिना खान को स्टेज थ्री का कैंसर नहीं है और अब उन्होंने इसकी रिपोर्ट्स भी शेयर कर दी हैं।

लोगों को सच बताना थी वजह

रोजलिन खान का कहना है कि वो सब लोगों को सच बताना चाहती थी क्योंकि बहुत सारे कैंसर के मरीज उनसे ये सवाल करते हैं कि हिना इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गई। इसलिए उन्होंने ये सब किया और इसके पीछे और कोई वजह नहीं थी। यह भी पढ़ें- Apoorva Mukhija का बड़ा फैसला, India’s Got Latent विवाद के बाद किया ये काम


Topics:

---विज्ञापन---