Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना जनता के फेवरेट कैसे? जानिए 5 कारण

सोनी टीवी का रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर के तौर पर गौरव खन्ना का नाम सामने आ रहा है। अब गौरव ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे वो ऑडियंस के भी फेवरेट बनते जा रहे हैं। आखिर वो कौन से 5 कारण है जिससे गौरव डिजर्विंग विनर हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Celebrity Masterchef Winner Gaurav Khanna
गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में एक से बढ़कर एक डिश बनाकर ना ही सिर्फ जजों का बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया है। अब शो से गौरव खन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक ऐसी डिश तैयार करके शेफ्स के सामने लेकर गए जो ना ही सिर्फ देखने में काफी खूबसूरत बल्कि खाने में भी काफी टेस्टी लग रही थी। इस डिश को देखने के बाद जनता ने भी गौरव को अपना फेवरेट बताते हुए कहा कि वो शो को जीतना बिल्कुल डिजर्व करते हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अब कोई भी नहीं कहेगा ऐसा कि गौरव खन्ना इस शो के फिक्स्ड विनर हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 5 कारण जो गौरव खन्ना को बनाते हैं सभी के फेवरेट।

कभी गिव अप नहीं किया

शो में गौरव खन्ना की जर्नी बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही है। कई बार उनकी डिश को जजेस से तारीफ मिली, तो कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। लेकिन गौरव ने कभी हार नहीं मानी और हर असफलता से सीख लेकर खुद को बेहतर बनाया। उनका ये जज्बा उन्हें शो का विनर बनाता है।

जजेस को गौरव ने किया इंप्रेस

गौरव खन्ना ने कई बार जजेस को अपनी कुकिंग स्किल्स से चौंका दिया। शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना ने कई मौकों पर उनकी क्षमताओं पर शक किया, लेकिन हर बार गौरव ने अपनी मेहनत और लगन से उन्हें गलत साबित किया। बीते कुछ एपिसोड में तो रणवीर बरार ने उनकी तारीफ में ‘चम्मच वाली वाहवाही’ भी दी और उन्हें गले लगाया। साथ ही गौरव काफी वाह-वाही भी लूट रहे हैं।

टीम को लीड भी किया

शो के दौरान जब टीम चैलेंज दिया गया, तो गौरव को टीम का कैप्टन बनाया गया। उन्होंने बेहतरीन लीडरशिप स्किल्स दिखाते हुए न सिर्फ टीम को सही दिशा में गाइड किया, बल्कि अपनी सूझबूझ से चैलेंज को भी जीत लिया। उनकी ये टीम स्पिरिट उन्हें एक योग्य विजेता बनाती है।

कुकिंग के साथ एंटरटेनमेंट भी

गौरव खन्ना को दर्शक उनके अनुज कपाड़िया वाले किरदार के लिए पहले ही पसंद करते रहे हैं। लेकिन सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कुक और एंटरटेनर भी हैं। शो के दौरान वो अपनी मजाकिया हरकतों और हाजिरजवाबी से सभी को हंसाते रहे। खासकर, जब उन्होंने शेफ रणवीर बरार की मिमिक्री की, तो सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए।

कलर ब्लाइंडनेस को नहीं बनने दिया कमजोरी

शो में गौरव खन्ना ने ये खुलासा किया था कि वो कलर ब्लाइंड हैं, जिसकी वजह से उनकी प्रेजेंटेशन स्किल्स पर कई बार सवाल उठे। लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और हर चुनौती को मजबूती से पार किया। उनकी इस जिद और मेहनत को देखकर जजेस ने भी उनकी सराहना की। यह भी पढ़े: सुरों के जादूगर हरिहरन के वो 10 यादगार गीत, जो आज भी चीर देते हैं दिल!


Topics:

---विज्ञापन---