TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

अजय देवगन 90 के दशक में क्यों छोड़ना चाहते थे एक्टिंग? अभिनेता ने बताई ये वजह

Ajay Devgan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और हमेशा ही अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं। इस बीच अब अजय देवगन ने खुलासा करते हुए बताया है कि- ”एक वक्त ऐसा भी था, जब मेरा […]

Ajay Devgan
Ajay Devgan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और हमेशा ही अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं। इस बीच अब अजय देवगन ने खुलासा करते हुए बताया है कि- ''एक वक्त ऐसा भी था, जब मेरा एक्टिंग से मन भर गया था और मुझे इससे दूर जाना था।''

अभिनय छोड़ना चाहते थे अयज देवगन 

हाल ही में अयज देवगन ने बताया है कि- वो 90 के दशक में आधा दर्जन से अधिक फिल्में करते समय अभिनय छोड़ना चाहते थे। साथ ही एक्टर का कहना है कि वह वर्कहॉलिक रहे हैं। वहीं, परिवार की छुट्टी के दो दिनों के भीतर ही उनका मन काम पर वापस जाने का करता था, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें सच में अपने करियर के चरम पर फिल्मों से प्यार हो गया था।

एक समय में 14-15 फिल्में कैसे करते थे अजय

दरअसल, एक अवॉर्ड फंक्शन के अजय देवगन से पूछा गया कि- उन्होंने काम के लिए अपनी भूख को कैसे बनाए रखा है, तो इसपर एक्टर ने कहा कि यह जन्मजात है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या यह भूख कभी कम हुई है, तो अजय ने कहा कि वे एक समय में 14-15 फिल्में कैसे करते थे।

अक्सर भूल जाते थे कि वे कौन सा किरदार निभा रहे हैं 

साथ ही उन्होंने कहा कि वे सुबह 7 बजे जाते थे, एक सेट पर 12 बजे तक शूटिंग करते थे और फिर वहीं से जींस पहनकर दूसरे सेट पर चले जाते थे। इसके आगे अजय ने बताया कि- वे केवल जैकेट या शर्ट बदलते थे और 4-5 घंटे शूटिंग करते थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि वे अक्सर भूल जाते थे कि वे कौन सा किरदार निभा रहे हैं और कई बार ऐसा भी हुआ है जब वे अगली सुबह अपनी शिफ्ट खत्म कर देते थे।

काम का आनंद नहीं ले रहे थे

इसके आगे अजय ने कहा कि- वह उस बिंदु पर पहुंच गए है, जहां वह रुकना चाहता थे, क्योंकि वह अपने काम का आनंद नहीं ले रहे थे। उस टाइम गिल्ड ने एक नियम बनाया कि किसी भी एक्टर को एक समय में 12 से अधिक फिल्मों में काम नहीं करना होगा।

एक साल में केवल 2-3 फिल्में ही करने लगे थे अजय

इसके बाद एक्टर ने कई फिल्में करना बंद कर दिया और एक साल में केवल 2-3 फिल्में ही करने लगे थे। अजय देवगन ने आगे कहा कि वह एकमात्र चरण था जब वह काम करना बंद करना चाहते थे। उन्हें नहीं पता होगा कि अगर 2 दिनों तक उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है तो उन्हें खुद के साथ क्या करना है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.