---विज्ञापन---

कौन हैं ये मशहूर सिंगर? जिन्हें Shoaib Malik की नई बेगम Sana Javed ने दिया धोखा!

Umair Jaswal: सानिया मिर्जा के अलावा कौन हैं ये मशहूर सिंगर, जिनको लेकर कहा जा रहा कि इन्हें भी धोखा मिला है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 22, 2024 07:00
Share :
Umair Jaswal, Sana Javed
कौन हैं सना जावेद के पूर्व पति? फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Sana Javed Ex Husband Umair Jaswal: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जैसे ही सना जावेद संग अपनी शादी की फोटोज शेयर की, तो सोशल मीडिया पर हंगामा-सा मच गया। हर कोई इस कपल के बारे में बात करने लगा।

साथ ही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी चर्चा में आ गई, लेकिन इन सबके बीच एक और नाम ऐसा है, जो इन दिनों मीडिया हेडलाइंस में छाया हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये मशहूर सिंगर जो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui को कांटे की टक्कर दे रहे ये 5 कंटेस्टेंट्स, कौन होगा Bigg Boss 17 का विनर?

सना और उमैर ने एक-दूसरे से तलाक लिया?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर सिंगर उमैर जसवाल की। सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि सना जावेद ने उमैर जसवाल को धोखा दिया है। कहा जा रहा है कि सना ने उमैर से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। हालांकि ऐसा नहीं है, बीते साल सना और उमैर ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। इतना ही नहीं बल्कि दोनों ने अपने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की फोटोज भी डिलीट कर दी थी।

कौन हैं उमैर जसवाल?

उमैर जसवाल की बात करें तो वो एक मशहूर पाकिस्तानी एक्टर, सिंगर और निर्माता है। उमैर ने साल 2020 में सना संग निकाह किया था। दोनों की शादीशुदा लाइफ ज्यादा लंबे टाइम तक नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए। हाल ही में उमैर की एक्स वाइफ सना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग दूसरा निकाह कर लिया है, जिसकी फोटोज भी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है।

चर्चा में हैं उमैर जसवाल

सना और शोएब के निकाह की खबरें सामने आने के बाद से ही उमैर जसवाल भी चर्चा में आ गए। लोगों का कहना है कि सानिया की तरह की उमैर को भी धोखा मिला है। जबकि ऐसा नहीं है सानिया ने शोएब से ‘खुला’ और सना और उमैर का बीते साल तलाक हो चुका है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 22, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें