TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Suchata Chuangsri कौन हैं, जिनके सिर सजा Miss World 2025 का ताज

72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में दुनियाभर की हसीनाएं आई थीं, लेकिन ताज थाईलैंड की हसीना ओपल सुचाता चुआंग्स्री के सिर सजा है। आइए जानते हैं सुचाता के बारे में कि ये कौन हैं?

Suchata Chuangsri बनी नई Miss World. image credit- x
Suchata Chuangsri Miss World 2025 Winner: दुनियाभर की तमाम हसीनाएं एक बार भारत की धरती पर 'विश्व सुंदरी' बनने का सपना लेकर आई थीं। हालांकि, इस प्रतियोगिता की खास बात ये है कि इसमें कितने भी चेहरे क्यों ना आ जाए लेकिन ताज तो किसी एक के सिर ही सजता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में दुनियाभर की हसीनाएं आई थीं, लेकिन ताज थाईलैंड की हसीना ओपल सुचाता चुआंग्स्री (Suchata Chuangsri) के सिर सजा है।

कौन हैं ओपल सुचाता चुआंग्स्री?

72वीं मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता चुआंग्स्री की बात करें तो सुचाता का जन्म 20 सितंबर 2003 को हुआ था। सुचाता एक थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर है। मिस वर्ल्ड जीतने वाली सुचाता पहली थाई महिला हैं। बता दें कि सुचाता चुआंग्स्री मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 का ताज पहनाया गया था और मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में थाईलैंड को रिप्रजेंट करने के लिए आगे बढ़ी और वो तीसरीं रनर-अप के रूप सामने आईं, लेकिन अब वो 72वीं मिस वर्ल्ड बन चुकी हैं।

28 साल बाद भारत ने की थी मेजबानी

गौरतलब है कि बीते साल 2024 में 28 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने मिस वर्ल्ड 2024 की मेजबानी की थी। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 71वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट का आयोजन हुआ था। 28 साल बाद एक बार फिर से भारत की धरती पर ‘विश्व सुंदरी’ का चयन हुआ था। फेमिना मिस इंडिया 2022 की विजेता रहीं सिनी शेट्टी इस ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी, लेकिन वो टॉप 8 में ही शामिल हो पाई थीं।

भारत ने 6 बार जीता मिस वर्ल्ड का ताज

भले ही इस बार भी भारत के सिर ये ताज ना सजा हो, लेकिन हिंदुस्तान ने 6 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इस लिस्ट में रीता फारिया, ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस बार थाईलैंड ने इस खिताब को अपने नाम किया है। यह भी पढ़ें- Miss World 2025 की विनर बनीं Thailand की Suchata Chuangsri, दुनिया को मिली 72वीं ‘विश्व सुंदरी’


Topics:

---विज्ञापन---