विवेद पंगेनी की पत्नी सृजना सुबेदी मूल रूप से नेपाल की निवासी हैं और फिलहाल वो अमेरिका में रह रही थीं। शादी के बाद उनका जीवन बहुत खुशहाल चल रहा था, लेकिन अचानक उनके पति को कैंसर ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद सृजना ने अपने पति का हर कदम पर साथ दिया और मुश्किल समय में उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा। वो अपनी पूरी क्षमता से अपने पति की सेवा कर रही हैं।