TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी Rida Isfahani कौन? जिनका मंगेतर ने लीक किया प्राइवेट वीडियो

Who is Rida Isfahani: साल 2016 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। आज भी इसके बारे में बातें होती मिल जाती है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन थीं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जिनका वीडियो लीक हुआ था?

Rida Isfahani
Who is Rida Isfahani: इंटरनेट पर कई हसीनाओं के प्राइवेट वीडियो लीक हो जाते हैं और ऐसा कई बार हुआ है। साल 2016 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। आज भी इसके बारे में बातें होती मिल जाती है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन थीं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जिनका वीडियो लीक हुआ था?

कौन थी प्राइवेट वीडियो लीक वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी हैं। जी हां, साल 2016 में रिदा इस्फहानी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रिदा इस्फहानी की बात करें तो उनका अपना एक अलग फैनबेस है और लोगों के दिलों में उनकी एक अलग जगह है। सोशल मीडिया पर भी रिदा इस्फहानी को खूब प्यार मिलता है।

क्या था रिदा का MMS लीक मामला?

रिदा इस्फहानी का एक प्राइवेट वीडियो साल 2016 में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस के प्राइवेट मोमेंट्स थे। इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये थी कि एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही मंगेतर था। जी हां, रिदा की सगाई हो चुकी थी और इस सबकी वजह से उनकी मंगनी भी टूट गई। साथ ही रिदा की इमेज पर इसका बेहद बुरा असर हुआ।

इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद

इतना ही नहीं बल्कि इस सबकी वजह से रिदा को इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद हो गया। हालांकि, जो भी हुआ लेकिन रिदा ने इसके लिए कभी कोई बयान नहीं दिया और ना ही इस पर रिएक्ट किया। हालांकि, एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा था कि ये सब अल्लाह की मर्जी से होता है और अगर आपके भरोसे के साथ कोई इस तरह करता है, तो ये इंसानियत के खत्म होने जैसा है।

ये हमेशा साथ रहेगा- रिदा

इसके आगे रिदा ने कहा कि मैं एक ही इंसान के रहना चाहती थी और इसके लिए मैंने अपने पेरेंट्स को भी मनाया था, लेकिन मेरे भरोसे के साथ खेला गया। उसने बहुत बुरा किया था और मुझे नहीं पता था कि ये क्यों हुआ और किस लिए हुआ, लेकिन अब मुझे इसके साथ जीना है और इसे कब्र तक लेकर जाना है। यह भी पढ़ें- Rohit Shetty को Singham Again के लिए रिस्क लेना पड़ा भारी, Arjun Kapoor बनें फिल्म के फ्लॉप होने की वजह?


Topics:

---विज्ञापन---