Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Peter Haag कौन हैं ? Celina Jaitly ने जिन पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

Who is Peter Haag: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. पीटर हाग इस वक्त चर्चा में हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं पीटर हाग?

Peter Haag, Celina Jaitly. IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Who is Peter Haag: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक तरफ सेलिना जेटली अपने भाई को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी ओर अभिनेत्री ने अपने पति पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद सेलिना के पति पीटर हाग भी चर्चा में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं पीटर हाग, जिन पर एक्ट्रेस ने इतने गंभीर आरोप लगाए हैं?

कौन हैं पीटर हाग?

सेलिना जेटली के पति पीटर हाग की बात करें तो वो एक पॉपुलर ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा वो एक एंटरप्रेन्योर और ब्रांड स्ट्रेटेजिस्ट भी हैं. पीटर ने दुबई और सिंगापुर में कई होटल चेन में काम किया है. साथ ही पीटर हाग का काम यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया में फैला हुआ है. सेलिना से शादी करने से पहले पीटर ने सीनियर मार्केटिंग और मैनेजर के तौर पर भी काम किया था.

---विज्ञापन---

क्यों चर्चा में हैं पीटर हाग?

दरअसल, पीटर हाग पर सेलिना जेटली ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक पीटर की चर्चा हो रही है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. सेलिना ने पीटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और कोर्ट ने उन्हें नोटिस भी भेज दिया है. हालांकि, मामले पर अभी तक अगली सुनवाई को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

---विज्ञापन---

कब हुई थी सेलिना और पीटर की मुलाकात?

सेलिना और पीटर की पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों पहली बार दुबई में एक इंडियन फैशन ब्रांड के इवेंट में मिले थे. बता दें कि साल 2011 में सेलिना और पीटर ने शादी की थी. साल 2012 में दोनों जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने थे. हालांकि, इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी. सेलिना अक्सर अपने पति को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने पीटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘मेंटल और फिजिकल टॉर्चर…’, Celina Jaitly ने शादी के सालों बाद पति पर लगाए गंभीर आरोप


Topics:

---विज्ञापन---