Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Who Is Payal Gaming: कौन हैं पायल गेमिंग? लीक VIDEO होने पर मचा बवाल, जानिए फर्जी है या सही

Kaun Hain Payal Gaming: सोशल मीडिया पर एक नाम की काफी चर्चा हो रही है. वो कोई और नहीं बल्कि पायल गेमिंग हैं, जिनका वीडियो लीक होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. ऐसे में चलिए बताते हैं पायल के बारे में साथ ही वायरल वीडियो का सच.

कौन हैं पायल गेमिंग? (Photo- Payal Gaming/Insta)

Who Is Payal Gaming: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी को कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. इसमें कई सही साबित होते हैं तो कई वीडियोज AI डीपफेक होते हैं. ऐसे में अब एक नाम की इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है. वो कोई और नहीं बल्कि पायल गेमिंग हैं, जो कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह अपने लीक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पायल का इंटीमेट वीडियो लीक हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कथित तौर पर एक लड़की को पार्टनर के साथ इंटीमेट होते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के लेकर सोशल मीडिया X पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि इसमें दिख रही लड़की सोशल मीडियी इन्फ्लुएंसर पायल गेमिंग हैं. वहीं, उनके फैंस दावा कर रहे हैं कि ये लीक वीडियो फेक है और इसमें दिख रही लड़की भी कोई और है. यहां तक कि इस वीडियो को AI जेनरेटेड बताया जा रहा है. लोगों का मानना है कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 Release Date: ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक? टीजर ने फैंस की बढ़ाई बेकरारी

---विज्ञापन---

बॉलीवुड एक्ट्रेस के भी लीक हो चुके AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो

वीडियो क्रिएटर पायल गेमिंग का कथित वीडियो इंटरनेट पर आते ही बवाल मचा दिया है. AI के ट्रेंड के बाद से इंटरनेट पर कुछ ज्यादा ही वीडियो लीक होने लगे हैं. इससे बॉलीवुड भी बच नहीं पाया है. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस के भी डीपफेक वीडियो सामने आ चुके हैं. सेलेब्स ही नहीं ये आम लोगों तक के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Oscar 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, इन बड़ी फिल्मों से होगा का कड़ा मुकाबला

कौन हैं पायल गेमिंग?

इसके साथ ही अगर पायल गेमिंग के बारे में बात की जाए तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका असली नाम पायल धरे हैं. वह पॉपुलर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें गेमिंग यूट्यूबर्स के लिए जाना जाता है. उनके वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फिलहाल वह दुबई हैं.


Topics:

---विज्ञापन---