---विज्ञापन---

पाकिस्तानी Youtuber Ducky Bhai कौन? पत्नी के अश्लील वीडियो को जिसने बताया डीपफेक

Pakistani Youtuber Viral Video: मशहूर यूट्यूबर सार उर रहमान उर्फ डकी कौन हैं, जिनकी पत्नी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल ने वीडियो लीक होने के बाद रिएक्ट किया है। साथ ही कहा है कि जो भी इसके बारे में बताएगा उसे बड़ा ईनाम मिलेगा।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 2, 2024 14:16
Share :
Pakistani Youtuber ducky bhai, aroob jatoi
Pakistani Youtuber ducky bhai, aroob jatoi

Pakistani Youtuber Viral Video: इन दिनों पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर सार उर रहमान उर्फ डकी और उनकी पत्नी आरूब जटोई हर तरफ सुर्खियों में बने हुए हैं। अब भई मामला ही इतना सेंसिटिव है कि हर तरफ कपल की चर्चा हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आरूब बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं।

कौन हैं सार उर रहमान उर्फ डकी?

सार उर रहमान पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनको पसंद करते हैं। डकी की पत्नी आरूब जटोई भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। साथ ही वो अपने पति संग व्लॉगिंग भी करती हैं। फैंस को कपल का काम खूब पसंद आता है, लेकिन इन दिनों कपल के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और दोनों चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

क्या बोला कपल?

सोशल मीडिया पर कपल के रिएक्शन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें रहमान कहते नजर आ रहे हैं कि इस वीडियो से उनका कोई ताल्लुक नहीं है। फिर उनकी पत्नी कहती हैं कि इस वीडियो के जरिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि, जो मेरे साथ हुआ है वो तो हो गया है। मेरी ये दुआ है कि आगे किसी की बहन, बेटी, मां किसी के साथ भी ऐसा ना हो। मेरे पिछले 24 घंटे बहुत ही कठिन थे। वो सिर्फ मैं जानती हूं कि कैसे बीते हैं।

विवादों से रहमान का पुराना नाता

बता दें कि वैसे तो विवादों से रहमान का पुराना नाता रहा है। अक्सर किसी ना किसी वजह से यूट्यूबर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन दिनों रहमान इस घटना से परेशान हैं और जिसने ये किया है उसकी तलाश कर रहे हैं। बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डीपफेक के जरिए किसी का इस तरह का वीडियो सामने आया है। पहले भी इस तरह की बातें सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: टीम इंडिया के लिए Amitabh Bachchan का स्पेशल मैसेज

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 02, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें