हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन यानी 6 जुलाई को इस फिल्म का पहला लुक भी शेयर किया गया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म के पहले लुक वीडियो के हर सीन ने लोगों का ध्यान खींचा। फिल्म के पहले लुक का गाना और उसका रैप भी कमाल का है। इस बीच केरल के एक पॉपुलर इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इनके बारे में...
कौन कर रहा बॉलीवुड डेब्यू?
दरअसल, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर इंटरनेशनल सेंसेशन रैपर हनुमानकाइंड हिंदी (बॉलीवुड) डेब्यू कर रहे हैं। हनुमानकाइंड, केरल के रहने वाले हैं। ना सिर्फ रणवीर सिंह बल्कि हनुमानकाइंड, थलपति विजय की 'जन नायकन' में भी अपना कमाल दिखाने वाले हैं। हालांकि, ये फिल्म साल 2026 में रिलीज की जाएगी।
हनुमानकाइंड यानी सोराज चेरुकाट
इसके अलावा अगर रैपर हनुमानकाइंड की बात करें तो हनुमानकाइंड यानी सोराज चेरुकाट केरल के बेहद पॉपुलर रैपर हैं। साल 2024 में हनुमानकाइंड का रिलीज हुआ ट्रैक बिग डॉग्स सेंसेशन बन गया और ये अमेरिका में बहुत वायरल हुआ। साल 2020 में उनका पहला गाना आया था, जो कन्नड़ एक्शन क्राइम फिल्म 'पॉपकॉर्न मंकी टाइगर' में था। इन दिनों हनुमानकाइंड विदेश टूर पर हैं।
'ना दे दिल परदेसी नु (जोगी)'
इसी के साथ अगर फिल्म ‘धुरंधर’ के गाने की बात करें तो इस गाने का ओरिजनल नाम 'ना दे दिल परदेसी नु (जोगी)' है। गाने का म्यूजिक शाश्वत सचदेव और चरणजीत आहूजा का है। हनुमानकाइंड और जैस्मिन सैंडलस ने गाने का रैप किया है। वहीं, इस गाने को मो. सादिक, रंजीत कौर, जैस्मीन सैंडलस और सुधीर यदुवंशी ने गाया है। गाने के लिरिक्स हनुमानकाइंड, जैस्मीन सैंडलस और बाबू सिंह मान के हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
साथ ही अगर फिल्म ‘धुरंधर’ की बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में संजय दत्त, रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के साथ सारा अर्जुन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे परफॉर्म करेगी?
यह भी पढ़ें- Silaa का नया पोस्टर रिलीज, कड़ी मेहनत करते नजर आए Harshvardhan Rane