---विज्ञापन---

Hania Aamir कौन? जिसे कह रहे रैपर ‘बादशाह’ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड, बोलीं- काश मैं शादीशुदा…

Hania Aamir: इन दिनों रैपर बादशाह संग पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के रिलेशनशशिप की अफवाहें उड़ रही हैं। इन खबरों पर हानिया ने चुप्पी तोड़ दी है, लेकिन कुछ लोग जानना चाहते हैं कि हानिया कौन हैं? आइए आपको बताते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 26, 2024 08:48
Share :
Hania Aamir
Hania Aamir

Hania Aamir: गॉसिप गलियारों में एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें जोरों पर हैं, तो दूसरी तरफ रैपर बादशाह संग पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के रिलेशनशशिप की चर्चा भी हो रही है। हालांकि बीते दिन हानिया ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी और इन खबरों की सच्चाई के बारे में बताया है, लेकिन इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि आखिर हानिया आमिर कौन हैं? आइए आपको बताते हैं कि हानिया आमिर के बारे में…

कौन हैं हानिया आमिर?

हानिया आमिर की बात करें तो वो एक मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो उर्दू टेलीविजन और फिल्मों में नजर आती हैं। हानिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कॉमेडी फिल्म जनान से की थी, जो साल 2016 में आई थी। इसके अलावा आमिर ने अपना टेलीविजन डेब्यू तितली से साल 2017 में किया था। इसके बाद वो रोमांटिक ड्रामा अना में नजर आई। साल 2017 में हानिया ने कॉमेडी फिल्म ना मालूम अफराद 2, युद्ध-युद्ध फिल्म परवाज है जुनून साल 2018 और साल 2020 रोमांटिक ड्रामा इश्किया में भी अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने मेरे हमसफर साल 2022 से भी खूब पॉपलुटैरी हासिल की है। इसके बाद वो मुझे प्यार हुआ था साल 2023 में नजर आई।

क्यों चर्चा में हैं हानिया?

बता दें कि कुछ टाइम पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने हानिया के एक फोटो पर कमेंट किया, जिसकी वजह से हानिया खूब चर्चा में रहीं। वहीं, अब रैपर बादशाह संग हानिया का नाम जुड़ा तो अभिनेत्री इंटरनेट पर फिर से लाइमलाइट में आ गई। हालांकि हानिया ने बादशाह संग रिलेशन की खबरों को खारिज किया है। हानिया ने कहा कि मैं सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हूं, लेकिन अगर मैं शादीशुदा होती तो शायद ऐसी अफवाह नहीं आती।

सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं हानिया 

बता दें कि हानिया आमिर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ अक्सर एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लोगों को भी एक्ट्रेस की नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस हानिया के हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं और कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते हैं। बताते चलें कि हानिया की इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं और उन्हें 14M लोग फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya को पहली नजर में Natasa Stankovic से हुआ इश्क, लगाया गले, अनोखा प्रपोज

First published on: May 26, 2024 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें