TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Swara Bhaskar Marriage: कौन हैं फहाद अहमद, जिनसे स्वरा ने की शादी? शाहीन बाग में शुरू हुई Love Story

Swara Bhaskar Marriage: बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। एक के एक बाद एक बॉलीवुड सितारे सात फेरे ले रहे हैं। इस फेहरिस्त में अब स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है। 34 साल की स्वरा ने सोशल एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद जिरर अहमद से शादी की है। स्वरा […]

Swara Bhaskar Marriage: बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। एक के एक बाद एक बॉलीवुड सितारे सात फेरे ले रहे हैं। इस फेहरिस्त में अब स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है। 34 साल की स्वरा ने सोशल एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद जिरर अहमद से शादी की है। स्वरा और फहाद ने कोर्ट मैरिज किया है और दोनों शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। स्वरा और उनके पति फहाद की कोर्ट से बाहर आते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लाल रंग की साड़ी, मांग में टीका और फूलों की माला पहने स्वरा पति का हाथ थामे दिख रही हैं। और पढ़िए - Swara Bhasker ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद के साथ की कोर्ट मैरिज, देखें वीडियो

Swara Love Journey Video: मेरा दिल थोड़ा बदमाश है लेकिन यह आपका है!

  • स्वरा और फहाद की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है।
  • इस शादी के लिए ना तो स्वरा ने अपना धर्म बदला और ना ही फहाद ने।
  • स्वरा ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि कैसे वो फहाद से मिलीं।
  • इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कैसे CAA और NRC  विरोध आंदोलन के दौरान वो फहाद से मिलीं।
  • शाहीन बाग में दोनों की खूब मुलाकातें हुईं।
  • पहले दोनों दोस्त बने, फिर प्यार हुआ। अब पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गए।
  • स्वरा भास्कर ने करीब एक मिनट का वीडियो शेयर किया है और फहाद के साथ अपनी पूरी लव जर्नी शेयर की है।
  • वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, 'कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं, जो आपके ठीक बगल में थी।
  • हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली।
  • फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है यह थोड़ा बदमाश है लेकिन यह आपका है !'

वीडियो में दिखाई लव स्टोरी

स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें फहाद संग अपनी पहली मुलाकात को दिखाया है। दोनों राजनैतिक रैलियों में साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं। स्वरा ने ये भी बताया है कि कैसे इन रैलियों के पहली सेल्फी ली। स्वरा और फहाद के बीच WhatsApp पर कैसी बातें होती थी, ये भी उन्होंने शेयर किया है। और पढ़िए - Sidharth-Kiara Car Collection: इन लग्जरी कारों के दिवाने हैं सिड-कियारा, देखें कपल का कार कलेक्शन एक्ट्रेस ने वो चैट भी शेयर किया, जब फहाद ने उन्हें अपनी बहन की शादी में इनवाइट किया था। इस पर स्वरा ने कहा था कि मैं शूट की वजह से बिजी हूं। नहीं आ पाऊंगी दोस्त। कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी। वीडियो के जरिए स्वरा ने भी ये भी बता दिया कि कोर्ट मैरिज की अर्जी उन्होंने 6 जनवरी 2023 को दी थी और करीब 40 दिनों बाद दोनों लीगली पति-पत्नी बन गए हैं। अर्जी दाखिल करते वक्त स्वरा फहाद के मम्मी-पापा के सामने रोती हुई दिखाई दे रही हैं।

कौन हैं स्वरा के पति फहाद अहमद ?

स्वरा भास्कर के पति फहाद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की शाखा से जुड़े हैं। 2 फरवरी 1992 को पैदा हुए फहाद अपनी पत्नी स्वरा से उम्र मे दो साल छोटे हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले फहाद ने अलीगढ़ युनिवर्सिटी से पढ़ाई की और वहां छात्र नेता भी रहे। कॉलेज की पढ़ाई के बाद वो सोशल वर्क से जुड़ गए और फिर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।

राइटर हिमांशु शर्मा से हुआ था ब्रेकअप

स्वरा भास्कर की जिंदगी में फहाद से पहले राइटर हिमांशु शर्मा थे। दोनों ने अपनी लव स्टोरी को ऑफिशियल कर रखा था, लेकिन 5 साल की डेटिंग के बाद साल 2019 में हिमांशु और फराह का ब्रेकअप हो गया। स्वरा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रांझणा, तनु वेड्स मनु, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में वो दमदार रोल कर चुकी हैं। पिछले दिनों उनकी बेवसीरीज 'चार यार' रिलीज हुई थी। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.