TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Chandni Bhabhda कौन? जिसने Alia Bhatt की मिमिक्री से कमाए करोड़ों रुपये

Chandni Bhabhda: सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी चांदनी भाभड़ा को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो कौन हैं?

Chandni Bhabhda, image credit- instagram
Chandni Bhabhda: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भाभड़ा की हर तरफ चर्चा हो रही है। चांदनी कभी आलिया भट्ट की मिमिक्री तो कभी अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदकर सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर चांदनी भाभड़ा कौन है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं चांदनी भाभड़ा? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी रही है।

कौन हैं चांदनी भाभड़ा?

इंटरनेट पर सुर्खियों में छाई हुई चांदनी भाभड़ा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। चांदनी भाभड़ा एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी है और अपनी मिमिक्री के लिए मशहूर है। बॉलीवुड की गूंगबाई यानी आलिया भट्ट की मिमिक्री भी चांदनी बहुत शानदार तरह से करती हैं। इन दिनों चांदनी ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदा है, जिसको लेकर को चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि चांदनी की बड़ी फैन फॉलोइंग है और वो कॉफी पॉपुलर भी हैं। चांदनी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। यह भी पढ़ें- Valentine Day से पहले ही धड़ाम से गिरी TBMAUJ, बस इतने करोड़ में सिमटी फिल्म की कमाई

चांदनी ने शेयर की फोटोज

बता दें कि हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार का घर खरीदा है, जिसकी फोटोज भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश की कई सारी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 25 की उम्र के पहले ही घर ले लिया। चांदनी भाभड़ा की इन तस्वीरों पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे है और उन्हें नए घर के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।

आलिया भट्ट ने की खूब तारीफ

बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी चांदनी की तारीफ की थी, जिसे सुनकर चांदनी खूब खुश हुई थी। चांदनी के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा था कि वो मेरे पसंदीदा इंसान में से एक है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चांदनी भाभड़ा, जोकि एक बहुत अच्छी मिमिक्री आर्टिस्ट है और अच्छी मिमिक्री करती है। आलिया ने आगे कहा था कि चांदनी ने ब्रह्मास्त्र में मेरे डायलॉग पर मीम बनाया और उन्होंने उसे अपनी आवाज दी थी, जो बहुत ही बेहतर थी।

चांदनी ने किया था रिएक्ट

इतना ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट के इस रिएक्शन पर चांदनी बहुत खुश हुई थी और उन्होंने इसके बाद आलिया का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं अभी तक इस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं, कोई पिंच करो तो मुझे। चांदनी ने आगे लिखा था कि आलिया भट्ट ये मेरे लिए बहुत खास है और मायने रखता है। इसके लिए बहुत थैंक्यू।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.