---विज्ञापन---

जब दिन-रात शराब के नशे में डूबे रहते थे Bobby Deol, बीवी करती थी काम…बेटा मारता था ताने

Bobby Deol Started Drinking: कॉफी विद करण का बीते दिन प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें देओल ब्रदर्स को देखा गया है। इस दौरान बॉबी देओल ने कई खुलासे किए हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 31, 2023 15:16
Share :
Bobby Deol
image credit: social media

Bobby Deol Started Drinking: बॉबी देओल ने अपने करियर में बहुत ही कम फिल्मों में काम किया है। एक वक्त के बाद उनका करियर डूब गया था। अब कॉफी विद करण में अभिनेता अपने भाई सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं। इस शो में वह करण के दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब देते नजर आएंगे। बीते दिन इस शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें देओल ब्रदर्स (Bobby Deol Started Drinking) को देखा गया है। इस दौरान बॉबी देओल ने कई खुलासे किए हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से दूर हुईं यह मशहूर एक्ट्रेस, आखिरी नोट शेयर कर बोलीं ‘काश में इस दुनिया को बदल पाती…’

 

---विज्ञापन---

हर चीज को लेकर हो गया था नेगेटिव

कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में बॉबी देओल कह रहे हैं, ‘मैं हार मान चुका था, मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी। मैंने बहुत ज्यादा पीना शुरू कर दिया था। तब मैं खुद को कोसता रहता था कि और यह सोचता था कि आखिर लोग मुझे हायर क्यों नहीं करते हैं। मैं सोचता हूं था कि मैं अच्छा हूं और सोचता था कि मैं अच्छा हूं, फिर लोग मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि मैं हर चीज को लेकर नेगेटिव हो गया था, मुझे जरा भी पॉजिटिवविटी नहीं आती थी।’

बेटे ने भी मारा ताना

बॉबी आगे कहते हैं कि वह घर पर खाली बैठे रहते थे और उनकी पत्नी काम करती थीं, इसके बाद अपने बेटे को यह कहते हुए सुना कि मां पापा घर पर बैठे रहते हैं और आप काम पर जाती हूं। बेटे के यह सुनते ही मेरे दिमाग में कुछ चमका और मैंने सोचा कि इस तरह से नहीं चलेगा। बॉबी देओल ने इसके बाद अपने कमबैक का क्रेडिट अपने परिवार को दिया और कहा कि इससे उबरने में परिवार ने मेरी मदद की है।

परिवार रहा साथ

बॉबी ने कहा कि ये चीजें रातों रात नहीं होती हैं मेरा पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा है। आप हमेशा किसी के भी साथ हाथ थामकर खड़े नहीं रहते हैं। आपको अपने कदमों पर खड़े रहना होता है और तभी चीजों के बदलने की शुरुआत होती है। जब भी आप ध्यान लगाते हैं तब आपको चीजें महसूस होती हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 31, 2023 03:16 PM
संबंधित खबरें