Hina Khan Video: टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ बेहतरीन और एंटरटेनिंग लेकर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना एक बेहद कूल वीडियो (Hina Khan Video) साझा किया है। इस क्लिप में हिना का अंदाज, अवतार और डांस तीनों फैंस को 'वीकेंड वाइब' दे रहा है।
हिना खान के जरिए साझा किए गए लेटेस्ट रील (Hina Khan Reel) में वो ऑरेंज और ब्राउन कलर के ट्यूब जंपसूट में बेहद कूल नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बालों पर मैचिंग स्कार्फ बांध रखा है। साथ ही नो-मेकअप लुक में ट्रिपिंग करती देखी जा रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में Tripping सॉन्ग चल रहा है। वहीं, एक्ट्रेस का डांस मूव्स आंखों को काफी सुकून दे रहा है।
औरपढ़िए -Uorfi Javed की धमाकेदार वापसी, हॉट वीडियो से बढ़ाया तापमानऔरपढ़िए -Laal Singh Chaddha Memes: ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर बने मजेदार मीम्स, यूजर्स बोले- ‘प्लीज बंद कर दो इसे’
हिना खान का ये रील सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग रील को लाइक करते हुए ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। क्लिप को अबतक 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'जो हिना से जले थोड़ा साइड से चले।' दूसरे ने लिखा,'मैम मूव्स और आप दोनों काफी बेहतरीन हैं।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'ये करना क्या चाहती हैं प्लीज मुझे कोई समझाए।'
बता दें कि हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। साथ ही अपनी बेहतरीन तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को विजुअल ट्रीट दे रही हैं। एक्ट्रेस को फिलहाल इंस्टाग्राम पर 17.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, जो उनके हर एक पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें