---विज्ञापन---

Vivian Dsena का असली चेहरा! चुम-करण को नहीं किया इनवाइट, बुलाने पर नहीं आए दिग्विजय राठी

Vivian Dsena: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को उसका विनर मिल गया है। इस बार करणवीर मेहरा ने शो को जीता है। करण के शो जीतने से कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है। कुछ लोग विवियन तो कुछ रजत को विनर बता रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 23, 2025 20:02
Share :
Digvijay Singh Rathee
Digvijay Singh Rathee

Vivian Dsena: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिल गया है। इस बार करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है। शो खत्म हो गया है, तो जाहिर है कि अब सभी आफ्टर पार्टी कर रहे हैं। हाल ही में विवियन डीसेना ने भी पार्टी रखी और इस पार्टी में उन्होंने दिग्विजय राठी को भी बुलाया, लेकिन वो नहीं गए।

इंटरनेट पर सामने आया वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक मीडियाकर्मी ने दिग्वियज से पूछा कि आप विवियन की पार्टी में नहीं दिखे, तो इसका जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा कि हां, यार मुझे बुलाया तो था, लेकिन फिर मुझे समझ नहीं आया कि क्यों बुलाया था? क्या सोचकर बुलाया था? उन्हें लगा था शायद मैं आ जाऊंगा। इसके बाद दिग्वियज हंसते हैं।

---विज्ञापन---

चुम और करण भी नहीं आए

गौरतलब है कि विवियन की इस पार्टी में चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, यामिनी मल्होत्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह और ईडन रोज नजर आए, लेकिन न्यौता मिलने के बाद भी दिग्वियज राठी इस पार्टी में नहीं गए। अब जिसे इनविटेशन मिला वो तो गया नहीं और जिसे बुलाया ही नहीं उससे पूछा जा रहा है कि आप पार्टी में क्यों नहीं गए? हम बात कर रहे हैं चुम और करण की।

चुम और करण को नहीं बुलाया

जी हां, विवियन डीसेना की इस सक्सेस पार्टी में चुम और करण भी नजर नहीं आए, लेकिन जब चुम से इसके बारे में सवाल किया गया, तो चुम ने कहा कि बुलाया नहीं तो कैसे दिखूंगी? बता दें कि इनके अलावा इस पार्टी में टीवी के कई सेलेब्स नजर आए। गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस 18 का फिनाले खत्म हुआ है और शो को उसके 18वें सीजन का विनर भी मिल गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करणवीर ने जीता बिग बॉस 18

इसी के साथ अगर विवियन की बात करें तो माना जा रहा था कि विवियन डीसेना ही शो के 18वें सीजन के विनर बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो पहले रनर-अप बनकर सामने आए। बिग बॉस 18 के खिताब को करणवीर ने अपने नाम किया है। विवियन के शो ना जीतने से फैंस भी मायूस हुए हैं। पूरे सीजन में विवियन ने बेहद कमाल का गेम खेला, लेकिन इसके बाद भी उनका शो ना जीतना लोगों को पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 का वो पुलिस ऑफिसर, जिसने कभी किया हैरान, तो कभी जीता दिल, कौन हैं Ishwak Singh?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 23, 2025 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें