TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या खाते हैं Virat Kohli और Anushka Sharma के बच्चे? Children’s Day पर एक्ट्रेस ने रिवील किया मेन्यू

Children's Day 2024: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बच्चों में खाने में क्या पसंद है अब उसका खुलासा हो गया है। एक्ट्रेस ने चिल्ड्रंस डे पर अपने घर का मेन्यू शेयर किया है।

Children's Day 2024
Children's Day 2024: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी डाइट को लेकर बेहद कॉन्शियस रहते हैं। ये जो खाते हैं और खाने की रेसिपी तक में फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है। वहीं, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के तो करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई इनकी लाइफ में क्या चल रहा है उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है। लेकिन विराट और अनुष्का दोनों ही बेहद प्राइवेट पर्सन हैं। ये दोनों अपनी पर्सनल लाइफ दुनिया से छिपाकर रखना चाहते हैं।

चिल्ड्रंस डे पर रिवील हुआ वामिका और अकाय का मेन्यू

आज तक विराट और अनुष्का ने अपने बच्चों का चेहरा भी दुनिया के सामने नहीं दिखाया है। वामिका (Vamika) और अकाय (Akaay) का फेस रिवील करने से कपल ने साफ इंकार कर दिया है। हालांकि, विराट के बर्थडे पर अनुष्का ने अपने बच्चों की एक झलक दिखाई थी। वहीं, अब चिल्ड्रंस डे के खास मौके पर अनुष्का शर्मा ने एक और पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में कुछ बच्चों से जुड़ी एक खास डिटेल शेयर की है। इस चिल्ड्रंस डे पर सेलिब्रेशन के लिए अनुष्का ने क्या मेन्यू रखा है अब वो रिवील हो गया है।

वामिका और अकाय की पसंदीदा डिश रिवील

वामिका और अकाय क्या खाना पसंद करते हैं? अब एक्ट्रेस ने फैंस के साथ वो डिटेल भी शेयर कर दी है। आपको बता दें, अब उनके मेन्यू में जो है वो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है और सभी लोग अब वही खाते हुए नजर आएंगे। बिल्कुल ठीक वैसे जैसे विराट कोहली के हाथ में ब्लैक वाटर देखकर पूरे देश में ब्लैक वाटर को लेकर क्रेज पैदा हो गया था। अब वामिका और अकाय की पसंदीदा डिश देख फैंस उसके दीवाने होने वाले हैं। [caption id="attachment_951983" align="aligncenter" ] अनुष्का ने शेयर किया मेन्यू[/caption] यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने एनिवर्सरी पर लीक कीं बेडरूम डिटेल्स, वायरल हुआ वीडियो

क्या है विराट-अनुष्का के बच्चों की पसंदीदा डिश?

आपको बता दें, आज अनुष्का अपने बच्चों को जो खिला रही हैं वो सभी बच्चों का फेवरेट होता है। वो स्पेशल चीज नूडल्स हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर नूडल्स की एक तस्वीर शेयर की है। एक बाउल में नूडल्स हैं और इसे दो लोग खा रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'चिल्ड्रंस डे मेन्यू- मुस्कुराहट, खिलखिलाहट और मिलेट नूडल्स।' अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे विराट-अनुष्का के बच्चों को नूडल्स काफी पसंद हैं।


Topics:

---विज्ञापन---