---विज्ञापन---

Krishna Bhatt-Vedant Wedding: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट-वेदांत सारदा की वेडिंग रिसेप्शन में सेलेब्स ने जमाई महफिल

Krishna Bhatt-Vedant Wedding: निर्देशक और निर्माता विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट इस वक्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वेदांत सारदा से शादी की है। हाल ही में उनके शादी के रिस्पेशन में इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस रिसेप्शन पार्टी में सेलेब्स ने एक से बढ़कर […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Jun 12, 2023 13:30
Share :
Krishna Bhatt-Vedant Wedding
Krishna Bhatt-Vedant Wedding

Krishna Bhatt-Vedant Wedding: निर्देशक और निर्माता विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट इस वक्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वेदांत सारदा से शादी की है। हाल ही में उनके शादी के रिस्पेशन में इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस रिसेप्शन पार्टी में सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस अंदाज में शिरकत की।

मुंबई में दी रिसेप्शन पार्टी (Krishna Bhatt-Vedant Wedding)

कृष्णा भट्ट ने मुंबई में अपने लंबे समय के प्रेमी वेदांत सारदा के साथ शादी कर ली है। न्यूलीवेड को आशीर्वाद देने वालों में महेश भट्ट, पूजा भट्ट, बॉबी देओल, आफताब शिवदासानी, संदीपा धर नजर आए। शादी के रिसेप्शन से पहले भट्ट परिवार ने कृष्ण और वेदांत के लिए संगीत सेरेमनी का आयोजन भी किया था। यह कार्यक्रम सितारों से भरा था, जहां विक्रम भट्ट ने मुख्य मेजबान की भूमिका निभाई और अपनी बेटी के साथ नृत्य किया।

---विज्ञापन---

पिता विक्रम भट्ट संग पोज देते नजर आए कृष्णा और वेदांत

पापा के साथ किया है काम

वीडियो में कृष्णा को अपने पिता के साथ एक धीमे नृत्य का आनंद लेते हुए एक भव्य पेस्टल लहंगा पहने देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने पिता के साथ हॉन्टेड, क्रिएचर और मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में उनके सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।

---विज्ञापन---

परिवार संग पोज देते नजर आएं कृष्णा और वेदांत

बिजनेसमैन हैं वेदांत सारदा

वहीं, अगर वेदांत सारदा के बारे में बात करें तो वेदांत सारदा एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 20 करोड़ रुपये की ट्रैवल कंपनी बनाई है। वेदांत ने 6 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ शुरुआत की और आज अपने फील्ड में टॉप पर हैं। शादी के लिए कृष्णा ने गोल्डन वर्क वाला मरून ट्रेडिशनल लहंगा चुना और इसे हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया। दूल्हे वेदांत ने सफेद शेरवानी और जूते पहने थे। वहीं पापा विक्रम भट्ट सफेद कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए। वह दूल्हा-दुल्हन के साथ बाहर निकले और मीडिया और पैपराजी के लिए खुशी से मुस्कुराए।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: Jun 12, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें