---विज्ञापन---

Vijay Varma का सीरियल किलर के रोल्स से भरा दिल? कहा- “हफ्ते में 2 स्टोरीज को…”

Vijay Varma On Serial Killer Roles: एक्टर विजय वर्मा काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव बने हुए हैं। हालांकि, अब जाकर उन्हें वो पॉपुलैरिटी और फेम हासिल हुआ है जो उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। लेकिन कहते है तो देर आए दुरुस्त आए। एक्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 27, 2023 14:36
Share :
Vijay Varma On Serial Killer Roles
Image Credit : Instagram

Vijay Varma On Serial Killer Roles: एक्टर विजय वर्मा काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव बने हुए हैं। हालांकि, अब जाकर उन्हें वो पॉपुलैरिटी और फेम हासिल हुआ है जो उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। लेकिन कहते है तो देर आए दुरुस्त आए। एक्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। विजय वर्मा इन दिनों काफी छाए हुए हैं। वो जो भी प्रोजेक्ट करते हैं वो सुपरहिट हो जाता है। चाहे वेब सीरीज हो या बॉलीवुड फिल्म्स विजय वर्मा को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने बेटी Renee के लिए क्यों छोड़ी Akshay Kumar की फिल्म? अब सालों बाद खुला राज

---विज्ञापन---

ठुकराए सीरियल किलर के रोल

बता दें, उन्हें असल पहचान नेगेटिव रोल्स से ही मिली है। एक्टर ने एक के बाद एक कई मूवीज और सीरीज में विलेन का किरदार निभाया है जो दर्शकों ने सरहाया भी। लेकिन अब लगता है कि इन सब कैरेक्टर्स से एक्टर का दिल भर गया है। दरअसल, ‘डार्लिंग्स’ में एक क्रुएल हसबैंड और ‘दहाड़’ में सीरियल किलर बनकर उनकी किस्मत चमक गई है। ऐसे रोल्स के बाद उनके पास एक के बाद एक ऑफर्स आ रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि सभी ऑफर्स उन्हें सीरियल किलर के रोल के लिए मिल रहे हैं। अब इससे तंग आकर उन्होंने इन सभी ऑफर्स को ठुकराना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

बैड गाय के किरदार पर बोलें विजय वर्मा

इसी पर बात करते हुए हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं बैड गाय के किरदार को ना कह रहा हूं, मैं चाहता हूं कि वे मुझे सरप्राइज कर दें। डार्लिंग्स… हमज़ा ने मुझे सरप्राइज कर दिया। मैंने स्क्रीन पर उस जैसा आदमी कभी नहीं देखा। उसने एक बुरे इंसान के रूप में शुरुआत की, वो एक बुरा इंसान बनकर ही मर गया। तो, ये मेरे लिए बहुत इंटरेस्टिंग था।” एक्टर का कहना है कि वो हफ्ते में 2 सीरियल किलर स्टोरीज को न कहते हैं।

विजय वर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वहीं, बात अगर विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही करीना कपूर स्टारर ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ भी है। विजय वर्मा अब ‘मिर्जापुर 3’ में भी दिखाई देंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 27, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें