---विज्ञापन---

फैंसी जूते छोड़ चप्पल में दिखे Vijay Sethupathi, Jawan की सक्सेस पार्टी में फैंस का दिल छू गई साउथ स्टार की सादगी

Vijay Sethupathi Wear Chappals At Jawan Success Party: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया है। हर कोई इस फिल्म को देखकर खुश नजर आ रहा है। फिल्म को मिली ये कामयाबी देखकर फैंस के साथ-साथ […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 16, 2023 17:58
Share :
Vijay Sethupathi
Image Credit: Google

Vijay Sethupathi Wear Chappals At Jawan Success Party: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया है। हर कोई इस फिल्म को देखकर खुश नजर आ रहा है। फिल्म को मिली ये कामयाबी देखकर फैंस के साथ-साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। ऐसे में जवान की सफलता तो देखते हुए हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी में जवान की पूरी स्टारकास्ट सज-धज कर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey के घर में लगी भयंकर आग, एक्ट्रेस थी बाहर और डॉगी अंदर, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर

---विज्ञापन---

पार्टी से सामने आई तस्वीर

खुद SRK ने भी अपने लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी। लेकिन अब लोग शाहरुख खान को छोड़कर एक्टर विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) की बातें करते नजर आ रहे हैं। विजय सेतुपती के लुक के आगे किंग खान भी पीछे रह गए। अब इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान सभी स्टार्स का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। लेकिन जब साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती पार्टी में पहुंचे तो बस पूरा फोकस उन्हीं पर चला गया। एक्टर कुछ ऐसे तैयार होकर पहुंचे थे कि उनसे नज़रें हटा पाना नामुमकिन है।

Vijay Sethupathi Wear Chappals

Image Credit: Google

विजय सेतुपती के लुक ने लूटी लाइमलाइट

दरअसल, जवान की सक्सेस पार्टी में विजय सेतुपती ने सादगी की नई मिसाल कायम कर दी है। वो बेहद सिम्पल सी दिखने वाली नीली चेक शर्ट और खाकी पैंट पहनकर इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे। लेकिन फैंस का इससे भी ज्यादा ध्यान खींचा उनके फुट वियर ने क्योंकि एक्टर इस दौरान फैंसी जूते छोड़कर हरे रंग की चप्पल में नजर आए थे। उनको चप्पल में देख फैंस भी हैरान रह गए। बता दें, अब विजय सेतुपती की इस सादगी ने फैंस का दिल छू लिया है।

---विज्ञापन---

सादगी पर फिदा हुए फैंस

सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर तारीफ की जा रही है। वैसे याद दिला दें इससे पहले शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी के प्रमोशन के दौरान भी विजय सेतुपती चप्पल पहने नजर आए थे। तब भी एक्टर को देखकर लोग यूं ही दंग रह गए थे। इस बार भी विजय ने फैंस को इम्प्रेस कर दिया है। बात अगर ‘जवान’ की करें तो, भारत में ये फिल्म 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है जबकि दुनियाभर में ये आंकड़ा 700 करोड़ पार कर चुका है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 16, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें