---विज्ञापन---

मैं उनके साथ रोमांस नहीं कर सकता… Jawan के विलेन का खूबसूरत एक्ट्रेस संग काम करने से इंकार, मूवी रिजेक्ट

Vijay Sethupathi Refuses to work With Actress Krithi Shetty: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। किंग खान की इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने भी खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है। ‘जवान’ में विजय के किरदार […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 25, 2023 17:47
Share :
Vijay Sethupathi Refuses to work With Actress Krithi Shetty
Vijay Sethupathi Refuses to work With Actress Krithi Shetty

Vijay Sethupathi Refuses to work With Actress Krithi Shetty: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। किंग खान की इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने भी खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है।

‘जवान’ में विजय के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर विजय सेतुपति का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने एक सुंदर एक्ट्रेस के साथ काम करने का खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नेगेटिव और ट्रोल करने वाले लोगों से कैसे दूर रहें, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बताया जबरदस्त तरीका

कृति शेट्टी के साथ मेकर्स बनाना चाहते थे विजय की जोड़ी

इन दिनों सोशल मीडिया पर विजय का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ये इंटरव्यू फिल्म ‘लाबाम’ के प्रमोशन के दौरान का है। दरअसल, इस समय विजय ने बताया था कि फिल्म के मेकर्स एक्ट्रेस कृति शेट्टी के साथ उनकी जोड़ी बनाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि वो ऐसा करने में बिल्कुल सहज नहीं थे। इस लिए उन्होंने उस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया।

---विज्ञापन---

जिसने मेरी बेटी की भूमिका निभाई उनके साथ मैं रोमांस नहीं कर सकता- विजय

विजय ने बताया कि जिसने उनकी बेटी की भूमिका निभाई हो और दोनों में एक एज गैप हो उनके साथ वो कभी ऑनस्क्रीन रोमांस नहीं कर सकते। एक्टर ने कहा कि मैं जब लाभम की शूटिंग कर रहा था तो मेकर्स ने कहा कि वो फिल्म में लीड रोल के लिए कृति शेट्टी को लेना चाहते हैं। उसी समय फिल्म ‘उप्पेना’ भी बन रही थी और इस फिल्म में कृति ने मेरी बेटी का रोल अदा किया था। इसलिए लाबाम में एक्ट्रेस के साथ अभिनय करने से मैंने तुरंत मना कर दिया।

‘उप्पेना’ से कृति शेट्टी ने फिल्मों में की थी एंट्री

विजय सेतुपति ने कहा कि मैं उस एक्ट्रेस के साथ कभी रोमांस नहीं कर सकता, जिसने मेरी बेटी का रोल किया हो। यह कितना अजीब अनुभव होगा इसलिए मैंने कृति शेट्टी द्वारा लाबाम में मेरी प्रेमिका की भूमिका निभाने को लेकर तुरंत मना कर दिया। बता दें कि कृति शेट्टी ने फिल्म ‘उप्पेना’ से फिल्मों में एंट्री की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इतना हीं नहीं बल्कि इसके लिए उन्हें South Indian International Movie Awards और Filmfare Awards South में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 25, 2023 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें