---विज्ञापन---

कन्नड़ स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रो पड़े विजय राघवेन्द्र

Spandana Funeral: कन्नड़ फिल्म एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र ने 7 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। स्पंदना का निधन बैंकॉक के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। स्पंदना अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थीं। स्पंदना को कथित तौर पर लो ब्लडप्रेशर की शिकायत […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 10, 2023 13:37
Share :
Spandana Funeral
Spandana Funeral

Spandana Funeral: कन्नड़ फिल्म एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र ने 7 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। स्पंदना का निधन बैंकॉक के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।

स्पंदना अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थीं। स्पंदना को कथित तौर पर लो ब्लडप्रेशर की शिकायत थी और इसके कारण ही उनको हार्ट अटैक आया और यही उनके निधन का भी कारण है। वहीं बीते दिन यानी 9 अगस्त को बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन बॉलीवुड सितारों ने भी किया कंगाली का सामना, लिस्ट में शाहरुख और अमिताभ बच्चन भी शामिल

Spandana को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रो पड़े विजय राघवेन्द्र

अपनी पत्नी के निधन से विजय राघवेन्द्र बेहद दुखी हैं और बुरी तरह टूट गए हैं। स्पंदना के अंतिम संस्कार के दौरान विजय राघवेन्द्र श्मशान घाट में फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान सुपरस्टार ‘KGF’ फेम यश उन्हें गले लगाकर ढाढस बंधाया नजर आए। पत्नी के निधन विजय बेहद दुखी है और उनके फैंस भी भावुक हो रहे हैं। साथ ही उन्हें हिम्मत भी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

7 अगस्त को हुआ था स्पंदना का निधन

बता दें कि 7 अगस्त को स्पंदना राघवेंद्र का निधन हो गया था। स्पंदना अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई थी। इस दौरान बैंकाक में अचानक उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया और इसके कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बताते चलें कि स्पंदना का पोस्टमॉर्टम बैंकाक में ही हुआ है। विजय राघवेन्द्र की पत्नी अभी सिर्फ 42 साल की थी और स्पंदना के पिता बी. के. शिवराम असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं।

राघवेंद्र पर टूटा दुखों का पहाड़

इतना ही नहीं बल्कि इसी महीने विजय राघवेंद्र और स्पंदना राघवेंद्र की शादी की 16वीं सालगिरह भी थी। इस मौके पर ऐसा होना विजय के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैं। बता दें कि साल 2007 में दोनों की शादी हुई थी। वहीं, अगर विजय की बात करें तो विजय राघवेंद्र सैंडलवुड के एक पॉपुलर एक्टर हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है। पत्नी के निधन ने राघवेंद्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका पूरा परिवार भी सदमे में है। बताते चलें कि उनके परिवार में राघवेंद्र सैंडलवुड और बेटा शौर्य हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 10, 2023 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें