दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म VD14 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बिच मेकर्स ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दरअसल मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि फिल्म का टाइटल रिपब्लिक डे पर अनाउंस किया जाएगा. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है. विजय देवरकोंडा की इस फिल्म को राहुल सांक्रित्यन डायरेक्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म को पुष्पा फिल्म के मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे है. आपको बता दें कि आज समय में साउथ इंडस्ट्री की फिल्म को लोग देखना काफी पसंद कर रहे हैं. इतनी ही नहीं विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को बड़े पर्दे पर देखना लोगों को काफी पसंद आता है.
यह भी पढ़ें: ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना नहीं आया लोगों को रास, सोशल मीडिया पर सलमान खान को किया गया ट्रोल
---विज्ञापन---
कब रिवील होगा VD14 का टाइटल
आपको बता दें कि मेकर्स ने जिस पोस्टर को जारी किया है, जिसमे देखा जा सकते है कि एक बंजर जमीन है जहा कई सारे लोग चलते हुए नजर आ रहे है. जब से यह पोस्टर रिलीज किया गया है सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. हर कोई VD14 का टाइटल जानने चाहता है. अगर आप भी इस फिल्म का टाइटल जानना चाहते हैं, तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल रिवील करने के लिए रिपब्लिक डे (26 जनवरी) को चुना है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘गदर 2’ अब भी नंबर 1, सनी देओल की टॉप 5 फिल्में जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की थी खूब कमाई
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने इन फिल्मों में भी एक साथ किया है काम
आज के समय में विजय देवरकोंडा सबसे टैलेंटेड और गुड-लुकिंग एक्ट्रेस में शुमार हैं. इतना ही नहीं उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है.एक बार फिर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने इससे पहले भी गीता गोविंदम और डियर कमरेड जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है.