TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Vijay Deverakonda ने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर- बोले- मैं 35 का हूं, तो क्या सिंगल…?

Vijay Deverakonda on Love and Marriage: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर से अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

Vijay Deverakonda, Rashmika Mandanna
Vijay Deverakonda on Love and Marriage: गॉसिप टाउन में अक्सर किसी ना किसी स्टार की लव लाइफ के बारे में चर्चा होती रहती है। कुछ दिनों से साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक्टर का नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग एक्टर का नाम जुड़ता रहा है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, ऐसे में फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं। इस बीच अब विजय ने खुद अपनी लव लाइफ पर बात की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इस पर क्या कहा है?

लव और मैरिज लाइफ पर बोले विजय

हाल ही में कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में विजय ने लव और मैरिज लाइफ पर बात की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि मैं 35 साल का हो गया हूं, आपको क्या लगता है कि मैं अभी तक सिंगल रहूंगा। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने पहले भी अपनी को-स्टार को डेट किया है, तो उन्होंने कहा कि हां किया है।

प्यार बिना शर्त वाला नहीं होता- विजय

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे विजय ने कहा कि प्यार बिना शर्त वाला नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि प्यार क्या है और इससे उम्मीदें जुड़ी होती हैं। ये मेरी उम्मीदों के साथ है और इसलिए मेरा प्यार बिना शर्त वाला नहीं है। उनका मानना है कि सब ओवर-रोमांटिक हो जाता है।

महिलाओं के लिए शादी ज्यादा चुनौतिपूर्ण- विजय

इसके आगे विजय ने शादी पर भी बात की और कहा कि शादी, महिलाओं के लिए ज्यादा चुनौतिपूर्ण होती है। महिलाओं के लिए शादी मुश्किल है और ये किसी की करियर लाइफ के बीच नहीं आना चाहिए। हालांकि ये इस पर भी डिपेंड करता है कि आपका पेशा क्या है।

रश्मिका संग रिश्ता किया कंफर्म?

गौरतलब है कि विजय और रश्मिका अक्सर ही दोनों के अफेयर की चर्चा होती रहती है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स दोनों के रिलेशन में होने की बातें करते हैं। इस बीच विजय का ये स्टेटमेंट दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा रहा है। विजय के इस बयान के बाद लोगों को लग रहा है कि उन्होंने रश्मिका संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। ना सिर्फ स्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। साथ ही दोनों पर खूब प्यार भी लुटाते हैं। यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के 5 मजबूत बॉन्ड, भड़काने वाले बहुत लेकिन कोशिशें हुई नाकाम


Topics:

---विज्ञापन---